इन 4 खिलाड़ियों की पॉवर प्ले में रन बनाने में निकल जाती है हवा, टी20 फॉर्मेट को बना देते हैं बोरिंग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इन 4 खिलाड़ियों की पॉवर प्ले में रन बनाने में निकल जाती है हवा, टी20 फॉर्मेट को बना देते हैं बोरिंग

टी20 किक्रेट में दुनिया के सभी बल्लेबाज पॉवर प्ले (Powerplay) बड़े-बड़े प्रहार कर तेजी से रन बटोरने का प्रयास करते हैं. क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी 30 गज के दायरे के अंदर होते हैं. जिसके चलते बल्लेबाज को Powerplay में चौका-छक्का लगाना आसान होता है. लेकिन हम इस लेख में 4 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो पॉवर प्ले में अपनी पॉवर का इस्तेमाल करने से बचते हैं. चलिए जानते हैं कौन है वो अनोखे बल्लेबाज जो पॉवर प्ले फायदा पूरी तरह से नहीं उठा पाते हैं?

1. केएल राहुल 

publive-image

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. हांलाकिं उनके बल्ले से टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन इस दौरान वो पॉवर प्ले (Powerplay) बड़े-बड़े प्रहार करने में असफल नजर आए.

इस टूर्नामेंट में अब तकराहुल 4 मैचों में 109.09 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं. पिछला मैच हटा दिया जाए तो पहले 3 मैचों में केएल राहुल के बैट से महज़ 22 रन निकले है जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.70 का रहा है.

2. केन विलियमसन

publive-image

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए अभी टी20 विश्व कप कोई खास नही रहा है. क्योंकि उन्होंने अभी तक कोई  बड़ी पारी नहीं खेली है. विलियमसन भी पॉवर प्ले (Powerplay) का सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक केन विलियमसन का स्ट्राइक रेट 93.42 का रहा है. जो इस फॉर्मेट के लिहाज से काफी निराशाजनक है.

3. बाबर आजम

Babar Azam

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए टी20 विश्व कप काफी बुरा गुजर रहा है. उनके बल्ले से पिछली 4 पारियों में कई बड़ी पारी नहीं निकली है. जबकि उन्हें पाकिस्तान की रीढ माना जाता है. बता दें कि आजम की बल्लेबाजी पर समय-समय पर धीमी बल्लेबाजी के आरोप लगते रहे हैं. यही कारण है कि बाबर पॉवर प्ले (Powerplay) सही ढंग से प्रयोग नहीं कर पाते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आज़म का स्ट्राइक रेट अब तक 53.33 का रहा है. जो उनकी पर्सनालिटी को शूट नहीं करता है.

4. टेम्बा बावुमा

Temba Bavuma Injured In 4th T20

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान का टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) का नाम भी इस सूची में आता है. टेम्बा को भी पॉवर प्ले (Powerplay) में धीमी बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है. टेम्बा को क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग करते हैं, लेकिन डी कॉक ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हैं. जबकि बावुमा उनके विपरीत बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए टेम्बा बावुमा का स्ट्राइक रेट 60.86 का रहा है.

kl rahul babar azam kane williamson Temba Bavuma