पदार्पण एकदिवसीय मैच में इन 4 बल्लेबाजों ने लगाया है सबसे तेज अर्धशतक

author-image
पाकस
New Update
हार्दिक पांड्या के भाई पर टूटा दुखों का पहाड़, टीम इंडिया के बाद अब इस बड़े टूर्नामेंट से कटा पत्ता

Cricket का खेल ही निराला है, जहां एक ही गेंद पर पूरे मैच का परिणाम बदल जाता है। वैसे यह बात सिर्फ मैच ही नहीं बल्कि Cricketers के साथ भी होता है। सिर्फ एक या दो गेंदों में ही वो सभी या तो रिकॉर्ड की तरफ पहुंच जाते हैं या फिर अपना करियर खत्म करने की ओर अग्रसर हो जाते हैं। वैसे तो सभी खिलाड़ियों का सपना होता है कि वो देश के लिए रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करें।

 कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो बेहतर प्रदर्शन कर इतिहास में नाम दर्ज कर लेते हैं। वैसे तो सभी खिलाड़ी पचास लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बहुत कम ही होते हैं जो अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगा सकते हैं। ऐसे में आज हम उन बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक तो लगाया वो भी तेजतर्रार और कम गेंदों में।

इन 4 Cricketers ने लगाया है कम गेंदों पर अर्धशतक

4. रोलैंड बुचर (35 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1980)

Roland Butcher

बात 1980 की है जब ऑस्ट्रेलिया की Cricket टीम 2 वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड गई थी। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड जीत चुकी थी और बर्मिंघम में हुए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जो उनके लिए बुरा सपना साबित हुआ।

 इंग्लैंड ने 55 ओवर में (तब एक वनडे मैच में 60 ओवर होते थे) 8 विकेट क नुकसान पर 320 रन बना दिए थे। इसमें ग्राहम गूच ने 108, जोफ बॉयकाट ने 78, बिल एथे ने 51 और अपना पहला मैच खेल रहे रोलैंड बुचर ने 38 गेंदों में 52 रन बनाए थे। वैसे मजेदार बात यह रही कि बुचर ने इस मैच में सिर्फ 35 गेंदों में ही अपना पचासा जड़ दिया था। 

3. जॉन बोरिस (35 गेंद बनाम न्यूजीलैंड, 1990)

john morris

बात 1 दिसम्बर 1990 की है जब बेंसन एंड हेज वर्ल्ड सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की Cricket टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। कीवी टीम के लिए जॉन राईट ने 67 और केन रदरफोर्ड ने 50 रनों की पारी खेली थी।

 लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 40 ओवरों में सिर्फ 192 रन ही बना सकी। लेकिन, टीम के लिए अपना पहला मैच खेल रहे जॉन बोरिस ने 45 गेंदों में ही 63 रन बना दिए थे। मजेदार बात यह है कि बोरिस ने अपना पचासा  सिर्फ 35 गेंदों में ही लगाया था।

2. ईशान किशन (33 गेंद बनाम श्रीलंका, 2021)

ईशान किशन 

भारत और श्रीलंका के बीच 3 एकदिवसीय Cricket मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलम्बो में खेला गया। श्रीलंका की जमीन पर खेली जा रही इस सीरीज में भारत की तरफ से बी टीम गई है, जिसकी कमान अनुभवी शिखर धवन के हाथों में है। मजेदार बात है कि धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला ही मैच जीत लिया। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए।

 लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर ही 263 रन बना लिए। इस मैच में कप्तान धवन के 86* रन के साथ ही युवा ईशान किशन ने 33 गेंदों में ही अर्धशतक लगा दिया। आपको बता दें कि ईशान किशन ने अपने पहले ही टी20 और पहले ही वनडे मैच में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है।

1. क्रुनाल पांड्या (26 गेंद बनाम इंग्लैंड, 2021)

pandya cricket

फरवरी-मार्च, 2021 में इंग्लैंड Cricket टीम भारत के दौरे पर आई थी। तब दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई। जिसमें से पहले मैच में भारत ने शिखर धवन (98), विराट कोहली (56), के एल राहुल (62) और आलराउंडर क्रुनाल पांड्या के शानदार नाबाद 58 रन की पारियों के दम पर भारत ने 5 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे।

 इन रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम जॉनी बेयरस्टो के 94 रन के बाद भी सिर्फ 251 रन ही बना सकी। क्रुनाल पांड्या का यह पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच था। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में ही अर्धशतक लगा दिया। क्रुनाल ने मैच में कुल 31 गेंदों में ही 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 58 रन बना दिए थे।

ईशान किशन क्रुनाल पांड्या