मौजूदा समय के वो 4 क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के साथ ही बनाए हैं 2000 से ज्यादा रन

author-image
पाकस
New Update
cricket

Indian Cricket Team वर्तमान समय में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है। जिसका पहला मैच नॉटिंघम में शुरू भी हो चुका है। मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 183 रन पर ही आलआउट हो चुकी है और भारत ने 278 रन बनाते हुए 95 रन की बढ़त ले ली है। इन रनों में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के 84 और रविन्द्र जडेजा के शानदार 56 रन शामिल रहे।

 ओह! इससे याद आया रविन्द्र जडेजा तो एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की पारी में 3 ओवर भी किए थे। हालांकि वो एक भी विकेट नहीं ले सके, लेकिन फिर भी उन्होंने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रविन्द्र जडेजा के नाम अब Test Cricket में 200 विकेट और 2000 से ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हो चुके हैं। आज ऐसे में हम मौजूदा समय के उन क्रिकेटर्स की बात करेंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट और 2000 से ज्यादा रन अपने नाम किया है।

इन Cricketers के नाम हैं यह रिकॉर्ड

1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

shakib al hasan

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और सबसे बेहतरीन आलराउंडर शाकिब अल हसन इस मामले में नंबर एक पर मौजूद हैं। जिन्होंने देश के लिए 58 टेस्ट मैचों में अपने खेल का जौहर दिखाया है। उनसे बेहतर आलराउंडर खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में आज तक बांग्लादेश को नहीं मिला है। शाकिब ने अपने 58 मैचों में 39.33 की औसत के साथ कुल 3933 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनके नाम टेस्ट Cricket में अभी तक 215 विकेट भी दर्ज हो चुके हैं। गेंदबाजी के समय उनका इकॉनमी रेट 2.98 का है।

2. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

stuart broad

इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी टेस्ट Cricket में बहुत से झंडे गाड़े हैं। अपनी तेज गेंदबाजी से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों के लिए काल बन जाने वाले स्टुअर्ट ने कई बार अपने दम पर टीम को जीत दिलवाई है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने देश के लिए 148 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3366 रन बनाने के साथ ही 2.92 की इकॉनमी दर और 27.72 की औसत के साथ कुल 523 विकेट लिए हैं। वैसे आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक पारी में सिर्फ 15 रन देकर ही 8 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है

3. रविचंद्रन अश्विन (भारत)

ravichandran

Test Cricket में सबसे तेज (66 मैचों में) 350 विकेट लेने वाले भारत के बेहतरीन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कोई भी मुकाबला नहीं है। उनकी गेंदों के आगे बड़े से बड़ा बल्लेबाजी क्रम धराशाई हो जाता है। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में उनकी गेंदबाजी का जलवा सभी देख भी चुके हैं। वैसे आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन अब धीरे-धीरे बेहतरीन आलराउंडर बनते जा रहे हैं। अश्विन ने अपने 79 टेस्ट मैचों में 413 विकेट लेने क्व साथ ही 5 शतकों की मदद से 2685 रन भी बना चुके हैं। 

4. रविन्द्र जडेजा (भारत)

ravindra jadeja cricketer

मौजूदा समय में भारतीय Cricket टीम के सबसे अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने कई बार खुद को साबित किया है। ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी वर्तमान समय में उनका कोई सानी नहीं है। उनके बल्ले से कुल 16 अर्धशतक और 1 शतक निकल चुके हैं।

 वैसे अपना 16वां अर्धशतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की पहली पारी में लगाया है। इसी के साथ उनके 53 मैचों में कुल 2041 रन बनाए हैं और सिर्फ 2.44 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ 221 विकेट लिए हैं। वैसे आपको बता दें कि बिना एक भी शतक लगाए उन्होंने नवें नंबर पर सबसे ज्यादा 2411 रन बनाए हैं।

रविन्द्र जडेजा शाकिब अल हसन