4 क्रिकेटर जो आईपीएल में धमाल मचाकर टीम इंडिया में आए, सिर्फ एक मैच में मिला मौका

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल 2021

इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टी20 श्रृंखला में आईपीएल (IPL) टीम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को दूसरे टी20 मैच में टीम का हिस्सा बनाया गया. लेकिन, ना तो उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला और ना तो उन्हें अगले मैच शामिल ही किया गया। इससे कोहली को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब किसी खिलाड़ी को आईपीएल के प्रदर्शन पर टीम का हिस्सा बनाया गया. लेकिन, उसे सिर्फ दूसरे मैच में मौका ही नहीं दिया गया।

इन आईपीएल (IPL) खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

1. पवन नेगी

पवन नेगी IPL

पिछले साल तक आईपीएल (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Benglore) के लिए आलराउंडर के तौर पर खेलने वाले पवन नेगी (Pawan Negi) को 2021 सीजन के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स ने 50 लाख में खरीद लिया है। आईपीएल में वो दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए भी खेल चुके हैं। अपने आईपीएल करियर में 50 मैच खेल चुके नेगी ने अभी तक 34 विकेट लेने के साथ ही 365 रन भी अपने बल्ले से जड़े हैं।

उनके आईपीएल (IPL) प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई थी। उन्होंने अपना पहला और इकलौता अंतर्राष्ट्रीय मैच यूएई के खिलाफ 2016 में ढाका में खेला था। उस मैच में उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए थे जबकि 1 विकेट भी अपने नाम किया था। इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 5.33 का रहा। जो टी20 में बेहतरीन माना जाता है।

2. ऋषि धवन

ऋषि धवन

आईपीएल (IPL) में अपने 26 मैचों में 18 विकेट ले चुके ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलकर अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वो 3 साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले। इस दौरान उनकी गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा था।

इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में 2016 में जिम्बाम्बे के खिलाफ अपना पहला और इकलौता अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला। उनके इस प्रदर्शन के बाद से टीम में दोबारा शामिल नहीं किया गया। लेकिन, सिर्फ एक मैच से ही खिलाड़ी का आंकलन नहीं किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

3. मयंक मारकंडे

मयंक मारकंडे

2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला और आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले मयंक मारकंडे इस वक्त आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन, उन्हें टीम ने एक भी मैच में मैदान पर उतरने का मौका नहीं दिया है। मयंक ने अपना आखिरी आईपीएल मैच मुंबई के लिए खेला था।

इस दौरान अपने 17 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं। अब बात उनके इकलौते अंतर्राष्ट्रीय मैच में 31 रन लुटाये थे। शायद इसीलिए उन्हें अगले मैचों में शामिल नहीं किया गया, लेकिन इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर को और मौके दिए गए तो वो अपनी स्पिन गेंदबाजी से और बेहतर कर सकते हैं।

4. परवेज रसूल

परवेज रसूल

इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला टी20 खेलकर 4 ओवर में 1 विकेट अपने नाम करने वाले परवेज रसूल का वह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच भी साबित हुआ। क्योंकि उसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया गया।

उन्हें अपने हालांकि आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के किए वो कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन, इतने कम मैचों में किसी खिलाड़ी को आप अच्छा या बुरा नहीं कह सकते।  वहीं प्रथम श्रेणी मैचों को देखा जाए तो अपने 82 मैचों में सिर्फ 2.84 की इकॉनमी से 266 विकेट झटक चुके हैं और 4807 रन भी अपने बल्ले से ठोंके हैं।

मयंक मारकंडे ऋषि धवन राहुल चाहर आईपीएल 2021