Bhuvneshwar Kumar के क्रिकेट करियर पर ग्रहण बने यह 4 घातक गेंदबाज़, जल्द ही ले सकते सकते हैं टीम में उनकी जगह∼
Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी शानदार शुरुआत की थी. लगातार दो मैच जीतने के बाद टीम को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार कही जा रही थी लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी हार के चलते भारत को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार की वजह तेज़ गेंदबाज़ी का फ्लॉप होना भी रहा है.
बुमराह के चोटिल होने की वजह से तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के हाथों में थी. लेकिन उन्होंने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया. बड़े मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने उनके खिलाफ 2 ओवर में 25 रन लूटे. ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 गेंदबाज़ों के नाम जिन्हें अब भुवनेश्वर कुमार से आगे रखा जाना चाहिए.
1. टी नटराजन
टीम इंडिया हमेशा से ही लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ की तलाश में ही नज़र आई है. वर्ल्ड क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाजों का दबदबा काफी ज्यादा देखने को मिला है. ऐसे में टीनटराजन के रूप में भारत को एक असरदार गेंदबाज़ मिला. नटराजन के पास लगातार सटीक यॉर्कर फेंकने की क्षमता है. वह डेथ ओवर्स में भी कारगार गेंदबाज़ी करते हैं.
नटराजन को भुवी (Bhuvneshwar Kumar) की जगह टीम में शामिल किये जा सकते था. नटराजन ने इंडिया के लिए अभी 4 टी20 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 7 विकेट दर्ज है. टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 65 मुकाबले खेले है इसमें 25.93 की औसत से उन्होंने 73 विकेट अपने नाम किये है. ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए भुवी की जगह पर नटराजन को मौका दिया जा सकता था.
2. दीपक चाहर
हाल ही में भारतीय टीम के अपने डैब्यू करने वाले दीपक चाहर भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. भुवी (Bhuvneshwar Kumar) के चोटिल होने पर चाहर टीम ने उनके विकल्प के तौर पर शामिल किये गये थे और अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम में अपनी जगह भी बना ली थी. कई सीरीज में उनको भुवी से ऊपर तव्वजों देते हुए टीम नें शामिल किया गया था.
दीपक चाहर की खासियत है की वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से हो निचले क्रम में उपयोगी योगदान देने में सक्षम है. दीपक चाहर आईपीएल में भी कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आये है. उनके पाद गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करवाने की क्षमता है. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 7.66 की इकोनॉमी के साथ 137 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में दीपक ने 7.8 की इकोनॉमी से 79 विकेट झटके हैं.
3. कुलदीप सेन
भारतीय चयनकर्ताओं के लिए तेज़ गेंदबाजी के लिए सबसे नया विकल्प कुलदीप सेन के तौर पर नज़र आ रहा है. हाल ही में कुलदीप को न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया है. आईपीएल में कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट अपने नाम किये है. कुलदीप के फर्स्ट क्लास करियर की बात करे तो 17 मैच में उन्होंने 52 विकेट चटकाए है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप को अगर प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा. भविष्य में अपने प्रदर्शन के दम पर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जगह ले सकने में सक्षम है.
4. उमरान मलिक
आईपीएल 2022 में भारत के लिए नयी खोज के तौर पर उभर कर सामने आये उमरान मलिक ने सभी का दिल जीता है. उमरान लगातार 150kmph के आस-पास की गेंदबाज़ी करने में सक्षम है. भारतीय टीम के पास हमेशा ही ऐसे तेज गति से गेंदबाज़ी करने वाले खिलाड़ियों की कमी रही है जो लगातार मैच के अंत तक विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सके.
22 वर्ष की युवा आयु में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले उमरान के पास आगामी सीरीजों में बेहतर प्रदर्शन के चलते भुवी (Bhuvneshwar Kumar) की जगह लेने का शानदार मौका है. अभी तक उमरान ने 33 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उनके नाम 45 विकेट दर्ज है. उनकी इकॉनमी भले ही हाल फिलहाल में ज्यादा रही हो लेकिन अनुभव के साथ-साथ वो किफायती गेंदबाज़ी में माहिर हो सकते है.