Indian क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में जीता था। इस मुकाबले का नाम चैंपियंस ट्रॉफी था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने अगुआई की थी। उसके बाद से भारतीय टीम आईसीसी द्वारा आयोजित कई टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में जाने के बाद भी हार का मुंह देख चुकी है।
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया। वैसे अभी तक विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं दिला पाए हैं। लेकिन, आज हम बात करने वाले हैं भारतीय टीम के सबसे कप्तानों के बारे में और उनकी कप्तानी में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कौन रहा।
ये हैं दिग्गज Indian कप्तान और उनके साथी खिलाड़ी
1. सचिन तेंदुलकर कप्तान अजहरुद्दीन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 90 के दशक में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन की कप्तानी में आईसीसी का टूर्नामेंट खेलते हुए 1604 रन बनाए थे। जिनकी मदद से अजहरुद्दीन ने टीम को कई बार जीत दिलवाई थी। अजहरूद्दीन ने Indian Team की कप्तानी साल 1992, 1996 और 1999 के विश्वकप में की थी। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 6 मैन ऑफ द मैच के अवार्ड और 4 शतकीय पारियां भी खेली थीं।
2. सचिन तेंदुलकर कप्तान सौरव गांगुली
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली काफी लंबे समय तक Indian Team के लिए सलामी जोड़ीदार के रूप में कार्य किया है। सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली के कप्तानी में भी 3 आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं। आपको बता दें कि इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से कुल 1046 रन निकले थे। इन टूर्नामेंट्स में सचिन तेंदुलकर ने चार बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतते हुए कुल छह शतकीय पारियां खेली थीं। 2003 के क्रिकेट विश्वकप में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबला खेला था और सचिन ने टूर्नामेंट में बेहतरीन पारियां खेली थीं।
3. विराट कोहली कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
वर्तमान समय में विराट कोहली अपने रन बनाने की कला की वजह से दुनियाभर पर राज कर रहे हैं। विराट कोहली ने काफी लंबे समय तक पूर्व Indian कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में क्रिकेट खेला है। बता दें कि कोहली ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंटों में कुल 1635 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कुल 7 बार मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजे भी गए हैं। वैसे आपकों बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में युवराज सिंह ने भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था और युवराज भी कुल 7 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड से नवाजे गए हैं।
4. रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद Indian Team के कप्तान बनाए गए विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम कई आईसीसी टूर्नामेंट खेल चुकी है। लेकिन, एक भी बार वो आयोजन नहीं जीत सकी है। वैसे आपको बता दें कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस दौरान बेहतरीन खेल का मुजायरा पेश किया है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम के रोहित शर्मा ने कुल 1917 रन बनाते हुए 10 शतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान रोहित शर्मा 7 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं।