4 बल्लेबाज, 3 विकेटकीपर, 5 ऑलराउंडर और 2 स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Published - 10 Sep 2025, 07:00 PM | Updated - 10 Sep 2025, 11:41 PM

4 batsmen, 3 wicketkeepers, 5 all-rounders and 2 spinners, 15-member team India for Australia ODI series.

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर वापसी करते दिखाई देंगे। एक खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा एकदिवसीय सीरीज में मौका दिया जाना तय है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए ही उड़ान भरने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम (Team India) सामने आई है। इस टीम में 4 बल्लेबाज, तीन विकेटकीपर और 5 ऑलराउंडर्स को स्थान दिया गया है। साथ ही वनडे सीरीज में दो स्पिनर्स को मौका मिल सकता है। कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम? जानिए....

ये भी पढ़ें- 29 से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए Team India हुई तैयार, सूर्या-शुभमन-जसप्रीत बाहर, तो हार्दिक (कप्तान)-संजू (उपकप्तान)

Team India को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर, दूसरा 23 अक्टूबर और तीसरा 25 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज भी खेलेगी। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी होने वाली है।

4 बल्लेबाजों के साथ 3 विकेटकीपर्स को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर 4 बल्लेबाजों को मौका दे सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली का टीम में वापसी करना लगभग पक्का है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ही टीम में बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। यशस्वी जायसवास हिटमैन के साथ ओपनिंग करते दिखाई देंगे, तो नंबर तीन पर विराट और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं।

इसी के साथ ही कंगारू टीम के खिलाफ तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम में स्थान मिल सकता है। इसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत और ईशान किशन का नाम शामिल हो सकता है। लंबे समय के बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। वहीं, टीम में तीन ही ऑलराउंडर्स को मौका मिलेगा। एकदिवसीय सीरीज में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया का टिकट थमाया जा सकता है।

ये दो स्पिनर भरेगें ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान

एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया जा सकता है। साथ ही जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के साथ ही मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की कमान संभालते दिखाई देंगे। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में ये आगामी सीरीज काफी चर्चा में है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पक्की मानी जा रही है। लेकिन टीम (Team India) का ऐलान बाकी है। यहां बताई गई टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है, जिसमें बदलाव पूरी तरह से संभव है। साथ ही यहां बताए कई खिलाड़ियों को मौका भी मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया और Team India के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल-

मैचतारीखवेन्यू
पहला वनडे19 अक्टूबरपर्थ स्टेडियम
दूसरा वनडे23 अक्टूबरअडेलेड ओवल
तीसरा वनडे25 अक्टूबरसिडनी ग्राउंड

ये भी पढ़ें- आयुष म्हात्रे के साथ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया चयन

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma bcci ind vs aus
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे रिकॉर्ड हेड टू हेड कैसे हैं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

मौजूदा समय में रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान है, वो ही इस सीरीज में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।