IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट ( IND vs AUS 3rd Test) का वेन्यु बदल दिया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से सीरीज का तीसरा टेस्ट हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamsala) में खेला जाना था लेकिन रिनोवेशन की वजह से हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस टेस्ट मैच के आयोजन से इनकार कर दिया है जिसके बाद BCCI ने तीसरे टेस्ट के वेन्यु को बदलने का निर्णय लिया है.
रिनोवेट हो रहा धर्मशाला स्टेडियम
धर्मशाला स्टेडियम द्वारा तीसरे टेस्ट के आयोजन से इनकार के पीछे वहां चल रहा निर्माण कार्य है. जानकारी के मुताबिक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में नए और आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है. BCCI को उम्मीद थी कि तीसरे टेस्ट तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है इसी वजह से मैच के शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि आखिरी बार धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में श्रींलका के खिलाफ दो टी 20 मैच आयोजित किए गए थे.
यहां हो सकता है तीसरा टेस्ट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के आयोजन से इनकार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच के वेन्यु को शिफ्ट करने का फैसला तो कर लिया है लेकिन ये टेस्ट कहां आयोजित होगा इस पर BCCI फिलहाल कोई फैसला नहीं कर पाई है. रिपोर्टों के अनुसार तीसरे टेस्ट के आयोजन स्थल के रुप में इंदौर और राजकोट स्टेडियम का नाम सबसे आगे चल रहा है.
सीरीज में आगे है भारत
4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 132 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया था. टेस्ट मैचों में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये तीसरी सबसे बड़ी जीत थी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज की शुरआत धमाकेदार अंदाज में की है. दूसरा टेस्ट 17 से 21 फऱवरी के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया होगी WTC से बाहर, अब इस टीम के साथ भारत खेलेगा फाइनल मुकाबला, जानिए ताजा समीकरण