SAvIND: लगातार दो वनडे मैच जीतने के बाद भी भारतीय टीम में हुआ बदलाव, केपटाउन में इस बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
Published - 06 Feb 2018, 03:39 AM

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच छह एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का आगाज हो गया हैं. दोनों देशों के बीच अभी तक दो वनडे मैच खेले जा चुके हैं और दोनो में ही मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में शानदार खेल दिखाते हुए दोनों मैच जीतकर अपने नाम किये.
दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मैच कल बुधवार, 7 फरवरी को न्यूलैंड्स केपटाउन में खेला जाएगा. जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.
इस लेख के माध्यम से हम आपको तीसरे मैच की टीम इंडिया की संभावित अंतिम ग्याराह के बताने जा रहे हैं, तो चलिए डालते हैं एक नजर टीम इंडिया की संभावित प्लेयिंग XI पर :-
रोहित शर्मा
पारी की शुरुआत करने की अहम जिम्मेदारी टीम के उपकप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित हिटमैन शर्मा के कंधो पर रहेगी. पहले दोनों मैचों में रोहित शर्मा को एक स्टार्ट जरुर मिला हैं, लेकिन वह उसे एक बड़े स्कोर में तब्दील ना कर सके हैं. केपटाउन में रोहित जरुर एक बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब रहेगे.
शिखर धवन
रोहित शर्मा के साथ उनके जोड़ीदार के रूप में गब्बर के नाम से मशहुर शिखर धवन ही नजर आयेगे. अभी तक इस श्रृंखला में शिखर धवन का प्रदर्शन अच्छा रहा हैं. सेंचुरियन में तो गब्बर ने नाबाद अर्द्धशतक जमाकर टीम इंडिया को विजयी बनाया था. कल भी धवन पर सभी की नजरे टिकी रहेगी.
विराट कोहली {कप्तान}
टॉप आर्डर में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली नजर आयेगे. विराट अबी तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली अभी तक लगभग 48 की औसत के साथ 286 रन बना चुके हैं और टीम की जीत में उनका एक बड़ा योगदान रहा हैं. केपटाउन में भी कोहली अपनी विराट फॉर्म को जारी रखना चाहेगे.
अजिंक्य रहाणे
मध्यक्रम में बल्लेबाजी का सारा दारोमदार भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के ऊपर ही रहेगा. अजिंक्य रहाणे को अभी तक एक ही मैच में बल्लेबाजी करने के मौका मिला हैं और उस मौके पर रहाणे ने काबिले तारीफ खेल दिखाया था. आने वाले मैचों में भी टीम इंडिया की मध्यक्रम बल्लेबाजी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे पर ही रहेगा.
महेंद्र सिंह धोनी {विकेटकीपर}
विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ही दिखाई पड़ेगे. अभी तक खेले गये पहले दोनों मैचों में एमएस धोनी ने अपने अनुभव से युवा खिलाड़ियों और गेंदबाजो को काफी प्रेरित किया हैं. केपटाउन वनडे जीतकर टीम इंडिया को अगर 3-0 की बढत बनानी हैं, तो धोनी का अनुभव टीम के बहुत काम आने वाला हैं.
मनीष पाण्डेय
मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी के साथ साथ युवा बल्लेबाज मनीष पाण्डेय भी नजर आ सकते हैं. केपटाउन एकदिवसीय में केदार जाधव के स्थान पर मनीष पाण्डेय को अंतिम ग्याराह का हिस्सा बनाया जा सकता हैं. केदार लम्बे समय से फॉर्म में नहीं हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट फॉर्म में चल रहे मनीष पाण्डेय को खिला सकते हैं.
हार्दिक पंड्या
ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या ही नजर आयेगे. अभी तक हार्दिक पंड्या इस दौरे पर अपनी छाप छोड़ने में एकदम नाकाम रहे हैं और लम्बे समय से कुछ अच्छी फॉर्म में भी नहीं हैं. मगर केपटाउन में उनको मौका दिया जा सकता हैं, लेकिन हार्दिक के लिए शायद यह अंतिम अवसर भी हो. हार्दिक को अगर टीम में जगह बनाये रखनी हैं, तो केपटाउन में जरुर उम्दा खेल दिखाना पड़ेगा.
युजवेंद्र चहल
बल्लेबाजो और ऑल राउंडर के बाद अब बारी स्पिन गेंदबाजो की आती हैं. स्पिन गेंदबाजो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शायद ही कोई बदलाव करे. टीम में शानदार फॉर्म में खेल दिखा रहे युजवेंद्र चहल स्पिन डिपार्टमेंट को लीड करते नजर आयेगे. चहल अभी तक दोनों मैचों में कुल 7 विकेट ले चुके हैं. दूसरे मैच में तो युजवेंद्र ने पांच विकेट अपने नाम किये थे.
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल के साथ दूसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में चाइनामैन स्पेशलिस्ट कुलदीप यादव दिखाई पड़ेगे. कुलदीप यादव ने अभी तक अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया हैं. कुलदीप यादव में दो मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. केपटाउन में कुलदीप यादव चर्चा का एक सबसे अहम कारण रहने वाले हैं.
भुवनेश्वर कुमार
बल्लेबाजो और स्पिन गेंदबाजो के बाद तेज गेंदबाजी का कार्यभार शानदार फॉर्म में चल स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार के कंधो पर रहेंगा. पहले दो मैचों में स्पिन गेंदबाजो के शानदार प्रदर्शन के चलते भुवी को अपना जलवा दिखने का मौका ना मिल सका हैं, लेकिन केपटाउन में जरुर भुवनेश्वर कुमार इस कसर को पूरा करना चाहेगे.
जसप्रीत बुमराह
अन्य तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार के साथ बूम बूम बुमराह दिखाई पड़ेगे. जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले दो सालों से टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इस सीरीज में भी वह कुल दो विकेट ले चुके हैं. टीम इंडिया को तीसरे वनडे में अगर मेजबान साउथ अफ्रीका के ऊपरीक्रम के बल्लेबाजो को जल्दी आउट करना हैं, तो बुमराह को अच्छा खेल दिखाना पड़ेगा.
Tagged:
South Africa Vs India india tour of south africa