3 मार्च क्रिकेट (Cricket) इतिहास में एक ऐसी तारीख है, जिसको क्रिकेट जगत में कोई कभी याद नहीं करना चाहेगा. 3 मार्च को क्रिकेट (Cricket) इतिहास में काला दिन कहा जाता है. क्योंकि आज ही के दिन साल 2009 में पाकिस्तान का दौरा करने गई श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था. जिससे पूरी दुनिया में तहलका मच गया था. यह घटना पाकिस्तान के लाहौर में हुई थी. श्रीलंका की ट्रेवलिंग बस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की जान गई थी जबकि 6 श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल भी हुए थे.
Pakistan Cricket Board को झेलना पड़ा तगड़ा नुकसान
3 मार्च 2009, को पाकिस्तान के लाहौर में यह हादसा होने के बाद, पाकिस्तान से क्रिकेट (Cricket) को निलंबित कर दिया गया था. कोई भी देश पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार नहीं था. अब जबकि पाकिस्तान में क्रिकेट बहाल हो चुका है, लेकिन फिर भी तमाम देश पाकिस्तान का दौरा करने से आज भी कतराते हैं. जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान झेलना पड़ा. आपको बता दें कि, जब पाकिस्तान में क्रिकेट (Cricket) खेलने पर बैन लगाया था तो, पीसीबी अपने घरेलू सीरीज़ UAE में खेलती थी.
जिसके चलते पीसीबी का मानना है कि, उनको 20 हज़ार डॉलर का नुकसान हुआ है, खिलाड़ियों की सैलरी देने तक के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लाले पड़ गए थे. हालांकि जब से पाकिस्तान में क्रिकेट (Cricket) वापस लौटा है, तब से पीसीबी कोशिश कर रही है कि वह अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए ज़्यादातर मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले. ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान, 2009 में हुए आतंकी हमले से अब तक उबर नहीं पाया है.
क्योंकि आज भी कई टीमें पाकिस्तान का दौरा करने के लिए मना कर देती हैं. इसका सबसे बड़ा उदहारण न्यूज़ीलैंड है, जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान दौरे का अपना पहला मैच खेलने से चंद मिनटों पहले टूर को कैंसिल करने का निर्णय लिया था. कीवी टीम ने सिक्योरिटी रीजन्स के चलते ये फैसला लिया था।
24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया करने जा रही है पाकिस्तान का दौरा
24 साल के लंबे वक्त बाद अब ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का दौरा करने पहुंची है. जिसका आगाज़ 4 मार्च से होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंच गई हैं और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान की सिक्योरिटी की सरहाना भी की है.
4 मार्च से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है, इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा. जबकि 5 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया अपने पाकिस्तानी दौरे का आखिरी मैच एकमात्र T20I के रूप में खेलेगी.