मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टूटे करोड़ो दिल, 37 वर्षीय दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान
Published - 19 Jul 2025, 08:30 AM | Updated - 19 Jul 2025, 08:56 AM

Table of Contents
Manchester Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब चौथे मुकाम पर पहुंच चुकी है, जहां मैनचेस्टर का ऐतिहासिक मैदान दोनों टीमों की अगली भिड़ंत का गवाह बनेगा। लॉर्ड्स और लीड्स की पिचों पर उतार-चढ़ाव भरे मुकाबलों के बाद यह टेस्ट निर्णायक मोड़ ला सकता है। एक तरफ टीम इंडिया युवा कप्तान के नेतृत्व में पिछली हार को भुलाकर वापसी करना चाह रही है, वहीं इंग्लिश टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
लेकिन इस रोमांच के बीच एक ऐसी खबर ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐसी खबर सामने आई है, जिसने करोड़ों फैंस के दिलों को तोड़ दिया। मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) की सरगर्मी के बीच एक करिश्माई खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेने का फैसला लिया है।
Manchester Test से पहले स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास
23 जुलाई से इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है, जिसकी मेजबानी का जिम्मा मैनचेस्टर के मैदान को सौंपा गया है। लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद टीम इंडिया का लक्ष्य इस भिड़ंत को अपने नाम कर सीरीज बचाने का है। दूसरी ओर, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली मेजबान टीम चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश में होगी।
लेकिन इस बीच क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। 37 वर्षीय खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ टी20 क्रिकेट खेल रहे थे। 2019 के बाद से उन्होंने किसी अन्य फॉर्मेट में भाग नहीं लिया।
Manchester Test के दौरान खेलेंगे अपना आखिरी मैच
आंद्रे रसल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी तथा हरफनमौला प्रदर्शन से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया। लेकिन अब जिस दिन भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच का पहला दिन खेलने में व्यस्त होगी, उसी दिन विंडीज का यह स्टार खिलाड़ी अपना आखिरी टी20 मैच भी खेलेगा।
दरअसल, उन्होंने जमैका के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच के बाद रिटायर होने का फैसला किया है। यह भिड़ंत 23 जुलाई को दोनों टीमों के बीच होगी। आंद्रे रसल ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि,
“अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। बचपन में जब क्रिकेट शुरू किया था, तब कभी नहीं सोचा था कि यह सपना इतना बड़ा होकर साकार होगा। मैं अपने करियर का अंत उस जगह करना चाहता हूं जहां से मेरा सफर शुरू हुआ था, अपने परिवार और दोस्तों के सामने।”
Manchester Test: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले लगा झटका
आंद्रे रसेल 2019 के बाद से वेस्टइंडीज टीम में इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने 84 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक 7 महीने पहले उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है, जो कि वेस्टइंडीज टीम के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं है। वह वेस्टइंडीज को दो टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले अभियान का एक अहम हिस्सा रहे हैं।
विंडीज ने 2012 में श्रीलंका को 36 रनों से हराकर और 2016 में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था, जिसमें आंद्रे रसेल का अहम योगदान रहा था। अगर उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 56 वनडे में उनके नाम 1034 रन और 70 विकेट दर्ज है, जबकि 84 टी20 इंटरनेशनल में वह 1078 रन बनाने के साथ-साथ 61 विकेट ले पाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टी20 लीग भी खेली हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा।
- Manchester Test से पहले फैंस को तगड़ा झटका: 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) शुरू होगा, लेकिन इसी दिन एक स्टार खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह देगा।
- आंद्रे रसेल ने किया संन्यास का ऐलान: वेस्टइंडीज के 37 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
- टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से सात महीने पहले रसेल का संन्यास वेस्टइंडीज टीम के लिए एक बड़ा झटका है। वे दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं।
- शानदार करियर: 84 टी-20 इंटरनेशनल में रसेल ने 1078 रन और 61 विकेट झटके। वनडे में 1034 रन और 70 विकेट का रिकॉर्ड दर्ज किया।
- इमोशनल विदाई: आंद्रे रसेल ने कहा कि वे अपने करियर का अंत उसी मैदान पर करना चाहते हैं जहां से शुरुआत हुई थी — अपने परिवार और दोस्तों के सामने, जमैका के सबीना पार्क में।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर