भारत नें खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का महासंग्राम देखने को मिलेगा. मगर इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीड खेल रही है. इस सीरीज में 37 साल के भारतीय खिलाड़ी को मौका दिया गया था. जिसने अपने प्रदर्शन से विश्व कप के स्क्वाड में जगह पक्की कर लगी है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
इस खिलाड़ी ने World Cup 2023 के लिए ठोका दांवा
राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में वाशिंटन सुंदर को टीम में शामिल किया. क्योंकि टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. World Cup 2023 में उनके रिप्लेसमेंट को तौर पर वाशिंगटन सुंदर को चुना जा सकता है.
लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया खिलाफ तीसरे वनडे में बैटिंग और बॉलिंग में फ्लॉप साबित हुए. सुंदर टीम प्रबंधन के उम्मीदों पर पूरी खरा नहीं उतर सकें. वाशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवरों में कोई विकेट अपने नाम नहीं कर पाए. जबकि ओपनिंग करने आए 30 गेंदों में 18 रन बनाकर चलके बने. जिसकी वजह से उनका पत्ता कट सकता है और विश्व कप में 37 वर्षिय आर आश्विन को मौक मिल सकता है.
15 सदस्यीय टीम हो सकता है बड़ा बदलाव
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया ऐलान पहले ही किया जा चुका है. जिसमें ऑलराउंटर अक्षर पटेल का नाम भी शामिल है. लेकिन उनके चोटिल हो जाने की वजह से आर आश्विन को चुना जा सकता है. मीडिया में ऐसी खबरे हैं कि अक्षर विश्व कप तर पूरी तरह से फीट नहीं हो पाएंगे. जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि आर अश्विन (R Ashwin) को मौका दिया जा सकता है.
क्योंकि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में काफी प्रभावित किया. उन्होंने पहले मैच में 1 और दूसरे वनडे में 3 विकेट चटकाए. कुल 2 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए वनडे में 115 मैचों में 155 विकेट चटकाए हैं. जबकि वाशिंटन से कुल 16 विकेट लिए हैं. ऐसे में अश्विन विश्व कप में सुंदर से अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.