पर्थ ODI के बाद इस 36 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, फैंस हुए शॉकिंग और भावुक

Published - 20 Oct 2025, 03:25 PM

Indian Player

Indian player: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी बल्ले से धमाल नहीं मचा सके।

जहां रोहित शर्मा ने 14 गेंदों पर 8 रन बनाए तो 36 वर्षींय विराट कोहली खाता तक नहीं खोल सके। अब पर्थ वनडे के बाद इस 36 वर्षींय भारतीय खिलाड़ी (Indian player) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी के संन्यास की खबर सुनते ही फैंस शॉक हैं और काफी भावुक भी हो गए हैं।

36 साल के Indian player ने लिया संन्यास

पर्थ वनडे खत्म होने के एक दिन बाद ही भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर परवेज रसूल (Indian player) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रसूल भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी (Indian player) और जम्मू-कश्मीर से आईपीएल में खेलने वाले पहले क्रिकेट बने थे।

लेकिन अब रसूल ने अपने करियर को समाप्त कर दिया है, जिसकी आधिकारिक जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दे दी है। बता दें कि रसूल का घरेलू करियर 17 साल से भी लंबा रहा है और इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

भारत के लिए खेले थे दो मैच

जम्मू-कश्मीर से आने वाले परवेज रसूल (Indian player) ने 15 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपूर में एकदिवसीय डेब्यू किया था और इसके तीन साल बाद 26 जनवरी 2017 को उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच खेलने का मौका मिला था। बता दें कि, रसूल ने एकमात्र वनडे में दो विकेट हासिल किए थे तो टी20 में उन्होंने एक बल्लेबाज का शिकार किया था।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें दो से अधिक मैच भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। बता दें कि, रसूल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेल चुके हैं। हालांकि उनके आईपीएल का सफर चार संस्करण और 11 मैचों तक ही चला, जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके थे और बल्ले से 17 रन बनाए थे।

अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए मिथुन मन्हास ने तय किये 4 नाम, यही होंगे अब दौरे में भारत के कप्तान-उपकप्तान

रसूल का घरेलू करियर

परवेज रसूल (Indian player) ने साल 2008 में अपना फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए 95 प्रथम श्रेणी मैचों की 155 पारियों में 352 विकेट हासिल किए थे तो इस दौरान उन्होंने 5648 रन भी बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 164 लिस्ट ए मैचों की 163 पारियों में 221 विकेट और 3982 रन बनाए हैं।

वहीं, 71 टी20 मैचों में रसूल ने 60 विकेट और 840 रन जड़े हैं। बता दें कि, रसूल काफी लंबे समय से जम्मू-कश्मीर टीम से बाहर चल रहे थे। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा, लेकिन बीते दो साल ने उन्होंने कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है। फिलहाल रसूल कश्मीर घाटी के युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं और भविष्य में कोचिंग में हाथ आजमाने की कोशिश कर रहे हैं।

रोहित-गिल नहीं बल्कि ये जोड़ी एडिलेड में करेगी भारत के पारी की शुरूआत, गंभीर ने खोज लिए नए ओपनर

Tagged:

Ranji trophy Parvez Rasool Parvez Rasool retirement Jammu Kashmir cricket
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

स्टार ऑलराउंडर परवेज रसूल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

वह जम्मू-कश्मीर से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले खिलाड़ी थे।