लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, 34 की उम्र में दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान
Published - 11 Jul 2025, 09:19 AM | Updated - 11 Jul 2025, 10:28 AM

Table of Contents
इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज अ आगाज हो चुका है, जिसकी मेजबानी लंदन का लॉर्ड्स (Lords Test) को सौंपी गई है। गुरवार से जारी इस भिड़ंत में दोनों टीमें एक-दूसरे कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, अब क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई यही। लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के दौरान स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस क्रिकेटर ने दो टीम का प्रतिनिधित्व किया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
Lords Test के बीच खिलाड़ी ने लिया संन्यास
10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (Lords Test) खेल रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने दमदार प्रदर्शन कर पहले दिन की समाप्ति तक 200 से भी ज्यादा रन जुटा लिए।
हालांकि, इस दौरान भारतीय गेंदबाजों मे मेजबान टीम को करारी जवाब देते हुए चार विकेट झटकी। वहीं, अब 11 जुलाई को दोनों टीमें दूसरे दिन के खेल के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर फैंस को 440 वोल्ट का झटका दिया है। 34 साल की उम्र में इस क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।
Lords Test: दो देशों का किया प्रतिनिधित्व
हरारे में जन्मे पीटर मूर (Peter Moor) ने जिम्बाब्वे के साथ अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा शुरू की। हालांकि, फिर उनकी आयरलैंड टीम में एंट्री हो गई। उन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे अपना वनडे डेब्यू किया। जबकि 2016 में 34 वर्षीय खिलाड़ी ने टेस्ट और T20I की दुनिया में अपना पहला कदम रखा। इस टीम के लिए उन्होंने 49 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 45 पारियों में 20.67 की औसत से 827 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले थे। जिम्बाब्वे के लिए पीटर मूर ने अपने T20I करियर में 21 मैचों में 24.26 की औसत से 364 रन जड़े। इसमें एक नाबाद 92 रन की पारी भी शामिल है। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए आठ टेस्ट में पांच अर्धशतक भी लगाए।
Lords Test: आयरलैंड के लिए ऐसा रहा है प्रदर्शन
साल 2023 में पीटर मूर ने जिम्बाब्वे को साथ छोड़ आयरलैंड का हाथ थाम लिया। लेकिन इस टीम के लिए उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। आयरिश टीम के लिए उन्होंने सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 201 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला। हालांकि, उन्हें अब तक एक भी बार आईसीसी वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिल सका। पीटर मूर को आयरलैंड के लिए खेलने की पात्रता उनकी दादी से मिली थी, जो मूल रूप से आयरिश थी।
- Lords Test के बीच स्टार खिलाड़ी पीटर मूर (Peter Moor) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
- पीटर मूर ने दो देशों – जिम्बाब्वे और आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है।
- 34 वर्षीय पीटर मूर ने 2014 में जिम्बाब्वे के लिए वनडे डेब्यू किया था और बाद में 2023 में आयरलैंड के लिए खेलने लगे।
- जिम्बाब्वे के लिए: 49 वनडे में 827 रन (4 अर्धशतक); 21 टी20I में 364 रन (नाबाद 92 रन बेस्ट); 8 टेस्ट में 5 अर्धशतक की मदद से 533 रन
- आयरलैंड के लिए: 7 टेस्ट मैचों में 14.35 की औसत से 201 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है।
- आयरलैंड टीम में जगह उन्हें उनकी आयरिश मूल की दादी के कारण मिली थी।
- आयरलैंड के लिए विश्व कप में खेलना उनका एक अधूरा सपना रहा। उन्होंने 2023 में कहा था कि उन्हें अभी 3-4 साल का अच्छा क्रिकेट खेलना है।
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर