6,6,6,6,6,4,4,4..... 34 चौके 26 छक्के, रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों के लिए आफत बना ये बल्लेबाज, कूट डाले 181 गेंदों पर 366 रन
Published - 05 Sep 2025, 04:59 PM | Updated - 05 Sep 2025, 05:12 PM

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) प्लेट ग्रुप के इस मुकाबले की शुरुआत तो सामान्य रही, लेकिन कुछ ही ओवर बाद मैदान का नज़ारा बदल गया। गेंद हवा में उड़ती, बाउंड्री पार करती और हर कुछ मिनटों में स्कोरबोर्ड पर रनों की रफ्तार बढ़ती रही।
विपक्षी गेंदबाज़ बार-बार अपनी लाइन-लेंथ बदलते, कप्तान फील्डिंग सजाते रहे, लेकिन सामने खड़ा बल्लेबाज़ किसी और ही मूड में था। उसकी बल्लेबाज़ी देखकर ऐसा लग रहा था मानो मैच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का हिस्सा नहीं बल्कि कोई धुआंधार टी20 मुकाबला हो।
कार्तिकेय काक की घातक गेंदबाज़ी से अरुणाचल हुआ ढेर
जिस मैच की हम बात कर रहे हैं वो 2023-2024 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सीजन के दौरान का है। यह मैच हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। टॉस हैदराबाद ने जीता और पहले अरुणाचल प्रदेश को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अरुणाचल प्रदेश उनकी पहली पारी 172 रन पर सिमट गई, जिसमें मयंक ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से गेंदबाज़ कार्तिकेय काक (Kartikeya Kak) ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके।
हैदराबाद ने बनाया पहाड़ा जैसा स्कोर
अरुणाचल प्रदेश को पहली पारी 172 रनों पर समेट ने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अपनी पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और चार विकेट के नुकसान पर 615 रन बनाकर पारी घोषित की। इस बड़े स्कोर को बनाने में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ तन्मय अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने महज़ 181 गेंदों में 366 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 34 चौके और 26 छक्के शामिल रहे। यह पारी इतनी आक्रामक रही कि विपक्षी गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नज़र आए।
पहले विकेट के लिए तन्मय–राहुल की ऐतिहासिक साझेदारी
इस पारी के दौरान तन्मय अग्रवाल ने कप्तान राहुल सिंह के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 449 रन की साझेदारी की। यह हैदराबाद क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही और रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की टॉप साझेदारियों में भी शामिल हो गई। इस साझेदारी ने न सिर्फ विपक्षी गेंदबाज़ों को थका दिया बल्कि पूरे मैच का रुख भी बदल दिया।
तन्मय अग्रवाल ने Ranji Trophy में नाम किया यह खास रिकॉर्ड
तन्मय अग्रवाल ने इस दौरान कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने केवल 147 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा, जो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज़ ट्रिपल सेंचुरी बन गई। उनकी डबल सेंचुरी भी केवल 119 गेंदों में पूरी हुई, जो दूसरी सबसे तेज़ डबल सेंचुरी है।
उनके 26 छक्के भी नया इतिहास रच गए, क्योंकि इससे पहले किसी भी बल्लेबाज़ ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की पारी में इतने छक्के नहीं लगाए थे। पहले दिन के खेल तक वे 323 रन बनाकर लौटे और यह भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल बन गया, क्योंकि एक ही दिन में किसी भारतीय बल्लेबाज़ ने पहली बार 300 से ज़्यादा रन बनाए।
बेबस नज़र आये अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़
अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ हर ओवर में नई कोशिश करते रहे। कभी स्पिन का सहारा लिया गया, कभी तेज़ गेंदबाज़ों से उम्मीद की गई, लेकिन तन्मय की बल्लेबाज़ी के सामने सब नाकाम साबित हुए। कई मौकों पर ओवर लगातार चौकों-छक्कों से भर गए और गेंदबाज़ों के पास सिर्फ गेंद उठाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा।
अरुणाचल प्रदेश की पारी का हाल
हैदराबाद की पहली पारी के बड़े स्कोर के दबाव के बाद अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी भी नहीं टिक पाई और पूरी टीम 256 रन पर ढेर हो गई। नीरज ने संघर्षपूर्ण 72 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ टिक नहीं सके और यह मुक़ाबला एक पारी और 187 रन से हार गए। गेंदबाज़ी में हैदराबाद की ओर से स्पिन गेंदबाज़ तनय त्यागराजन और पलाकोदेती साईराम ने 3 - 3 विकेट झटके , उसके अलावा कार्तिकेय काक और रोहित रायडू ने दो - दो विकेट लेकर विपक्ष टीम को पूरी तरह समेट दिया।
जीत और भारतीय क्रिकेट का भविष्य
तन्मय अग्रवाल की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत हैदराबाद ने अपनी पारी 615 रन पर घोषित की और अरुणाचल प्रदेश को इनिंग्स और 187 रन से मात देकर मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत ने टीम को अंक तालिका में मजबूती दी और तन्मय का नाम घरेलू क्रिकेट की सुर्खियों में ला दिया।
यह पारी न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि रही, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में छिपे सितारे बड़े मंच पर भी चमकने की क्षमता रखते हैं। तन्मय अग्रवाल की यह पारी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी।
मैच का परिणाम
हैदराबाद की पहली पारी: 615/4 घोषित (तन्मय अग्रवाल 366, राहुल सिंह 185; अरुणाचल प्रदेश के लिए जीतेश शर्मा 2 विकेट)
अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी: 172 ऑल आउट (मयंक 48; कार्तिकeya 4 विकेट)
अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी: 256 ऑल आउट (नीरज 72; तनय त्यागराजन 5 विकेट)
परिणाम: हैदराबाद ने इनिंग्स और 187 रन से जीत दर्ज की
प्लेयर ऑफ द मैच: तन्मय अग्रवाल (366 रन, 34 चौके और 26 छक्के)
यह भी पढ़े : 6,6,6,6,4,4,4,4..... रणजी खेलने पहुंचे रविद्र जडेजा ने किया कमाल, ठोक डाला 303 रन का तिहरा शतक, फिर भी नहीं हुए OUT