33 साल के ओपनर की वजह से खतरे में आया शुभमन गिल का करियर, टेस्ट में ठोक चुका है 2 दोहरे शतक

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mayank Agarwal , Shubman Gill , Team India

Shubman Gill: शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में भारत के स्टार बल्लेबाज बल्लेबाज माने जा रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया है. लेकिन पिछले कुछ समय में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने काफी निराश किया है. यही वजह है कि 33 साल का एक ओपनर बल्लेबाज बहुत जल्द टेस्ट क्रिकेट में गिल की जगह ले सकता है. कौन है ये बल्लेबाज, आइए आपको बताते हैं

टीम इंडिया में Shubman Gill की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से होगी. 5 सितंबर से होने वाले घरेलू क्रिकेट में कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.
  • इनमें शुभमन गिल (Shubman Gill)का नाम भी शामिल है. गिल को भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • लेकिन उनके लिए घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने का ये आखिरी मौका होगा. अगर वो शानदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाए तो जल्द ही टीम में मयंक अग्रवाल की एंट्री हो सकती है.

मयंक अग्रवाल को वापसी के लिए दलीप ट्रॉफी में करना होगा अच्छा प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) दलीप ट्रॉफी में भारत की ए टीम का भी हिस्सा हैं, जिसकी कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर है.
  • यानी अगर मयंक दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. लेकिन उनकी वापसी उनके कप्तान यानी गिल के बाहर होने के बाद ही होगी.
  • अगर मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन की बात करें तो मयंक का कुछ घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
  • अगर वह दलीप ट्रॉफी में कुछ अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने दो दोहरे शतक लगाए

  • मयंक अग्रवाल के अब तक के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.33 की औसत से कुल 1488 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं.
  • मयंक ने 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं, जिनमें से एक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबकि दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ आया था.
  • वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने अब तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं, जिसमें वह 17.2 की औसत से सिर्फ 86 रन ही बना पाए हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव की जल्द कप्तानी से होगी छुट्टी, रोहित का दुश्मन करेगा रिप्लेस! इस दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी

team india MAYANK AGARWAL shubman gill