33 छक्के, दोहरा शतक, टी20 मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बल्ले से मचाई तबाही, 224 रन की तूफानी पारी खेल बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published - 03 May 2023, 01:48 PM

33 छक्के, दोहरा शतक, टी20 मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बल्ले से मचाई तबाही, 224 रन की तूफानी पारी...

क्रिकेट अब ऐशियाई देशों के साथ-साथ यूरोपियन देशों में भी लोकप्रिय होता जा रहा है. वहीं यूएसए में भी इन दिनों टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट धूम मचा रहा है. जहां पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने अपनी आतिशी पारी के दम पर टी-20 में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस बल्लेबाज़ ने यूएसए में चल रहे टी-20 टूर्नामेंट में अपनी अतिशी पारी के दम पर दुनिया को अपने सामने झुका लिया और सिर्फ यूएसए में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक ऐसा रिकॉर्ड क़ायम कर दिया जिसे तोड़ पाना अब नामुमकिन हो गया है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस अब इस बल्लेबाज़ के आगे सर झूका रहे हैं.

कहर बन कर टूटा ये खिलाड़ी

दरअसल यूएसए में एक टी-20 घरेलू टूर्नामेंट चल रहा है. जहां पर पाकिस्तान का एक बल्लेबाज़, गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटा और एक शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ सैफ बदर (Saif Badar) की. जिन्होंने 67 गेंद में 224 रन की तूफानी पारी खेल कर विश्व भर के क्रिकेट एक्सपर्ट को अपनी ओर आर्कषित कर लिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 33 छक्कों की बरसात के अलावा 2 चौके भी लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 334 का रहा.

कैसा रहा है सैफ का करियर

साल 2016 से अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करने वाले सैफ बदर (Saif Badar)का जन्म पाकिस्तान में हुआ है. सैफ बदर लिस्ट A क्रिकेट में अब-तक 43 मैच खेल चुके हैं. सैफ ने 43 मैच की 36 पारी में कुल 842 रन बनाए हैं. इसके अलावा सैफ बदर ने फर्स्ट क्लास क्रेकेट में 21 मुकाबले की 41 इनिंग में 979 रन बनाए है. टी-20 क्रिकेट की बात करें तो सैफ ने 37 मुकाबले में केवल 328 रन बनाए हैं. उनके घरेलू क्रेकेट टूर्नामेंट की बात करें तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

जल्द कर सकते हैं देश के लिए डेब्यू

ज़ाहिर है विदेशी सरज़मीं पर वह 67 गेंद में 224 रन की पारी खेलकर दुनिया भर में सूर्खियां बटोर चुके हैं. सैफ (Saif Badar)की इस पारी के दम पर नेशनल टीम से बुलावा भी आ सकता है. सैफ बदर ने 224 रन की पारी खेलकर एक बार फिर से साबित कर दिया कि क्रिकेट में कोई भी रिकॉर्ड ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के घातक बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम था. उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 175 रन की नाबाद पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: एमएस धोनी के इस फैसले पर श्रीलंका के नए-नवेले खिलाड़ी ने खोया आपा, LIVE मैच में सरेआम कर दी माही की बेइज्जती

Tagged:

Pakistan Cricket Team