ये 3 करोड़ी भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में बेंच पर बैठने को मजबूर, कप्तान और कोच कर रहे नाइंसाफी, पूरे सीजन सिर्फ पिलाता रहेगा पानी
Published - 29 Mar 2025, 10:34 AM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का कारवा धीरे- धीरे आगे बढ़ रहा है. 18वें सीजन में 70 मुकाबले से 8 मैच खेले जा चुके हैं. इन सभी मैचों में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस दौरान विग्नेश पुथुर जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ में खरीदा. मगर ये होनहार खिलाड़ी पूरे सीजन में सिर्फ दर्शक बनकर रह जाएगा. आइए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
IPL 2025 में दर्शक बनकर रह जाएगा ये 3 करोड़ी खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/8K7zQPToTCTp072tTpI8.jpg)
गुजरात टाइटंस ने बाएं हाथ स्पिनर ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को दुबई में हुए IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3.2 करोड़ में खरीदा. लेकिन, शुभमन गिल की कप्तानी में ये होनहार खिलाड़ी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाएगा. गुजरात ने 18वें सीजन का अपना पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में कप्तान ने वाशिंगटन सुंदर को एकादश में शामिल नहीं किया और वह मैच के दौरान लंच ब्रैक में साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आए. आगामी मैचों में सुंदर को बेंच पर बैठे हुए देखा जा सकता है.
राशिद खान के चलते नहीं मिल पाएगी एकादश में जगह
दरअशल, वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) गलत टीम में पिक कर लिए गए हैं. गुजरात के पास धाकड़ ऑल राउंडर के रूप में राशिद खान है. राशिद किफायती गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी से रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं. उनके रहते हुए वाशिंगटन सुंदर को मौक मिल पाना मुश्किल है. वहीं स्पिनर के रूप साई किशोर है. जिन्होंने पंजाब के खिलाफ अपनी फिरकी जलवा दिखाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 30 रन दिए और 3 विकेटे अपने नाम की. ऐसे में कप्तान उन्हें बाहर नहीं रखना चाहेंगे. ऐसी स्थिति में तो उनका आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में बेंच पर ही बैठना दिख रहा है.
वाशिंगटन सुंदर का आईपीएल में प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर एक हरफनमौला खिलाड़ी है. उनके पास आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है. इस इस खिलाड़ी में टैलेंट कूट कूटकर भरा है. लेकिन, उचित मौके नहीं मिल पाते हैं. आईपीएल में 3 टीमों के लिए 60 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान 37 विकेट लिए हैं. जबकि 40 पारियों में 13.50 की खराब औसत से सिर्फ 378 रन बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक 40 रनों की पारी निकली.
नोट: ये लेखक के अपने विचार हैं, जो अभी आईपीएल 2025 में अभी तक गुजरात टायटंस की परिस्थितियों और टीम कॉम्बिनेशन को देखकर लेखक ने व्यक्तिगत प्रतिक्रिया रखी है.
Tagged:
shubman gill Washington Sundar Gujrat Titans IPL 2025