30,000+ रन, 65 शतक… भारतीय फैंस के लाडले क्रिकेटर ने कर दिया संन्यास का ऐलान, IPL ना खेलने का भी किया फैसला
Published - 02 Nov 2025, 11:39 AM | Updated - 02 Nov 2025, 11:41 AM
Table of Contents
IPL: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद एक और खिलाड़ी ने संन्यास लेकर भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है। करियर में 30 हजार से अधिक रन और 65 से अधिक शतक ठोकने वाला यह खिलाड़ी अब आईपीएल (IPL) में भी नहीं खेलने का फैसला किया है।
बता दें कि, भारतीय फैंस अभी विराट कोहली और रोहित शर्मा की संन्यास की खबर से उबर भी नहीं पाए हैं कि इसी बीच एक और दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर, क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।
साथ ही भारतीय फैंस भी यह खबर सुनकर हैरान-परेशान हो गए हैं, क्योंकि जितना प्यास भारत में विराट कोहली और रोहित शर्मा को किया जाता है उतना ही फैंस इस खिलाड़ी को भी पसंद करते हैँ।
इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL को कहा अलविदा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। हालांकि, रोहित-विराट साल 2027 में खेले जाने वाले विश्व कप तक एकदिवसीय टीम में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को बड़ा झटका दिया है।
केन विलियमसन ने कीवियों के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए थे। बता दें कि, विलियमसन ने टी20 के हर प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है, जिसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के संस्करण में भी खेलते नजर नहीं आएंगे।
Kane Williamson has called time on his 93-game T20 International career.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 1, 2025
Thank you for everything you gave the team in the shortest format 🖤🤍
Full story at https://t.co/itPtNwMPLK
📸 @PhotosportNZ pic.twitter.com/wzXz6MuWOF
संन्यास पर क्या बोले केन
इंटरनेशनल टी20 प्रारूप से संन्यास के बाद केन विलियमसन ने कहा कि ‘’क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से हटने का यह सही समय है। मैं यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं।"
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि टी20 टीम में काफी सारी प्रतिभाएं मौजूद हैं और युवाओं को टीम में शामिल करने का यह सही समय है। साथ ही टी20 विश्व कप के लिए भी यह काफी अहम होने वाला है। संन्यास की घोषणा के साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तकान मिचेल सेंटनर की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने नेतृत्व क्षमता दिखाई देती है।
AB de Villiers ने संन्यास से लिया यू-टर्न, IPL 2026 से पहले नीलामी में अपना नाम देने का किया फैसला
शानदार रहा है विलियमसन का करियर
कीवियों के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी। तब से वह निरंतर न्यूजीलैंड स्क्वाड में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। बता दें कि, 35 वर्षींय केन ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 105 टेस्ट, 175 वनडे और 93 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उनके आंकड़े काफी शानदार हैं।
वहीं, विलियमसन ने 176 प्रथम श्रेणी क्रिकेट, 237 लिस्ट ए मैच और 284 टी20 मैच मिलाकर कुल 31113 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 65 शतक भी निकल चुके हैं। बता दें कि, केन विश्व के वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की श्रेणी में शीर्ष चार बल्लेबाजों में आते हैं, जिनमें विराट कोहली, जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शामिल हैं।
IPL 2026 से पहले हो गया सबकुछ साफ़, एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं आईपीएल-19
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर