लगातार दूसरे वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज में दूसरी बार 300 आंकड़ा पार किया। भारत ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को 337 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 43 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) ने 110.71 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए। जेसन रॉय ने 55 रन और बेन स्टोक्स 99 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया।
जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) बोले भुवनेश्वर से अच्छे हैं मेरे रिश्ते
दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम द्वारा दिए गये 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) ने 112 गेंदों में 124 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. यह बेयरस्टो का 11वां एकदिवसीय शतक है. इस पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार मिलने के बाद वो बोले-
"पिछला मैच हारने से हम सभी निराश थे. लेकिन, इस बार हम कामयाब रहे. मैंने पहले मैच की तरह ही इस बार भी बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरा था. हमने मैच में लगातार लय बनाए रखी और बेन स्टोक्स ने बहुत ही खूबसूरत शॉट खेले. जेसन रॉय ने बखूबी साथ निभाया और हम दोनों के बीच जरुरी साझेदारी हुई. शुरुआत में मैंने बहुत कम गेंदें खेलीं और जेसन लगातार रन बनाने में लगा हुआ था. भुवनेश्वर कुमार एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनको खेलना आसान नहीं होता है. मैदान के बाहर हम दोनों के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. जो हमेशा बने रहेंगे."
सीरीज हुई बराबर
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दो मैच खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। दोनों ही मैचों में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 300 रन बनाए। पहले मैच में इंग्लैंड टीम दुर्भाग्यशाली रही जहां अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी वो 66 रन से हार गये। लेकिन, दूसरे मैच में उनके बल्लेबाजों ने पूरी जान लगा दी और सिर्फ 4 विकेट खोकर 337 रन बनाकर सीरीज में बराबरी कर ली।
पहली बार हासिल किया 300 का स्कोर
दूसरे वनडे मैच में 300 से ज्यादा का स्कोर चेज करने का कारनामा इंग्लैंड की टीम ने पहली बार किया है। इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 बार 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया था। जिसमें से 9 बार इंग्लैंड टीम को हार का सामना करना पड़ा और दोनों के बीच एक बार मैच ड्रॉ रहा था। भारत और इंग्लैंड के बीच 2011 विश्व कप के बीच खेला गया लीग मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच में दोनों टीमें अपने निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 338 रन ही बना पाई थीं।