6,6,6,6,6,6....30 चौके 8 छक्के, सरफराज खान ने गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा, रणजी में ठोका तूफानी तिहरा शतक

Published - 03 Sep 2025, 05:26 PM | Updated - 03 Sep 2025, 05:31 PM

Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan : रणजी ट्रॉफी में खेले गए मुंबई और उत्तर प्रदेश के मुकाबले में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको दंग कर दिया। जिस समय मुंबई की टीम मुश्किल में फंसी हुई थी, उसी वक्त सरफराज (Sarfaraz Khan) ने मोर्चा संभाला और मैदान पर चौकों-छक्कों की ऐसी आतिशबाजी की कि दर्शक हैरान रह गए।

उन्होंने छक्के-चौकों की बौछार कर तूफ़ानी तिहरा शतक जड़ा। इस पारी में उनके बल्ले से 30 चौके और 8 छक्के निकले। उनकी इस ऐतिहासिक पारी ने न सिर्फ मुंबई को बचाया बल्कि विपक्षी गेंदबाजों को बेबस कर दिया।

मुंबई की खराब शुरुआत और Sarfaraz Khan का मोर्चा संभालना

यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी 2019-20 में वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 625 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। जब मुंबई बल्लेबाजी के लिए उतरी तो शुरुआती विकेट लगातार गिरते चले गए और स्कोर 128/4 तक पहुँच गया तभी क्रीज पर उतरे सरफराज खान (Sarfaraz Khan),शुरुआत में उन्होंने धैर्य से खेला, लेकिन इसके बाद पूरी तरह आक्रामक रूप में आकर गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

सरफराज ने खेली ऐतिहासिक पारी

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने महज 301 गेंदों पर नाबाद 301 रन ठोक डाले। उनकी इस शानदार पारी में 30 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। हर बार गेंद जब उनके बल्ले से टकराती, तो दर्शकों को यह अंदाजा हो जाता कि अब चौका या छक्का तय है।

उनकी यह पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह एक ऐसा बयान था जिसने दिखाया कि मुश्किल हालात में भी धैर्य और आक्रामकता के सही संतुलन से टीम को बचाया जा सकता है।

साझेदारियों ने दी मजबूती

सरफराज (Sarfaraz Khan) की इस पारी की सबसे खास बात रही उनकी साझेदारियाँ। उन्होंने आदित्य तरे (83) के साथ अहम साझेदारी कर पारी को सँभाला। इसके बाद शम्स मुलानी और अन्य निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ भी उन्होंने महत्वपूर्ण रन जोड़े। इन साझेदारियों ने न केवल टीम को स्थिरता दी बल्कि विपक्षी गेंदबाजों का दबाव भी कम किया।

हर साझेदारी के साथ उनका आत्मविश्वास और बल्लेबाजी का स्तर ऊँचा होता गया। उन्होंने हर तरह के शॉट खेले – कवर ड्राइव, पुल शॉट, स्ट्रेट ड्राइव और हवा में उठाकर लगाए गए छक्के।

Sarfaraz Khan ने जड़ा नाबाद तिहरे शतक और रचा इतिहास

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की 301 रन की यह पारी उनके करियर का पहला तिहरा शतक था। यह रणजी ट्रॉफी इतिहास में मुंबई के लिए खेली गई सबसे यादगार पारियों में से एक बन गई। उनकी इस पारी ने न केवल मैच को बचाया बल्कि उन्हें घरेलू क्रिकेट का सुपरस्टार बना दिया।

इस पारी के बाद क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी माना कि वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए एक बड़ा नाम बन सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी में क्लास और पावर दोनों का संगम देखने को मिला।

उत्तर प्रदेश की पहली पारी का जलवा

इससे पहले उत्तर प्रदेश की बल्लेबाजी ने भी सबका ध्यान खींचा था। उपेंद्र यादव का 203 रनों का मैराथन और रिंकू सिंह की 150 रनों की पारी ने टीम को 625 रन तक पहुँचाया। इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटे-छोटे योगदान दिए। गेंदबाजी में शम्स मुलानी ने मुंबई के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए।

मुंबई की वापसी और मैच का नतीजा

625 के जवाब में मुंबई की टीम पर दबाव साफ दिख रहा था। लेकिन सरफराज खान की नाबाद तिहरी शतकीय पारी ने मुकाबले का पासा पलट दिया। उनकी इस धांसू पारी की बदौलत मुंबई ने 609/9 का स्कोर खड़ा किया और हार की कगार से मैच को बचा लिया।

मैच का पूरा हाल

उत्तर प्रदेश पहली पारी: 625 (उपेंद्र यादव 203, रिंकू सिंह 150; शम्स मुलानी 3 विकेट)

मुंबई पहली पारी: 609/9 (सरफराज खान 301*, आदित्य तरे 83; अंकित राजपूत 3 विकेट)

परिणाम: मैच ड्रॉ

प्लेयर ऑफ द मैच: सरफराज खान

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,4,4,4,4.... Rohit Sharma ने रणजी में मचाया कोहराम, 309 रन का जड़ा तूफानी तिहरा शतक

Tagged:

indian cricket team Sarfaraz Khan Ranji trophy Mumbai Ranji Team

रणजी ट्रॉफी 2019–20 सीज़न में मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश मुकाबले में।

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में।