3 विकेटकीपर्स, तो 4 ओपनर्स को मौका, अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार

Published - 11 Oct 2025, 01:20 PM | Updated - 11 Oct 2025, 01:22 PM

Team India:

Team India: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरे पर वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैच खेलना है। दिल्ली के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जाएगी।

वेस्टइंडीज की टीम को अगले साल अक्टूबर में T20 सीरीज खेलने के लिए आना है। जहां पर भारतीय टीम (Team India) के साथ वेस्टइंडीज T20 श्रृंखला में मुकाबला करेगी। जिसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ कब खेलनी है Team India को T20 सीरीज?

भारत और वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम वनडे और T20 श्रृंखला नहीं खेलेगी। वनडे और T20 श्रृंखला के लिए 2026 में वेस्टइंडीज की टीम दोबारा से भारत (Team India) के दौरे पर आएगी।

भारत के खिलाफ इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम तीन वनडे और तीन T20 मुकाबले खेलेगी। इसके लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है जिसमें चार विकेटकीपर और चार ओपनर्स खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। फिलहाल सूर्या ही भारतीय टीम की T20 फॉर्मेट में कमान संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी में हाल ही में भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब भी जीता है। ऐसे में उन्हें बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी बरकरार रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : WTC के बचे मैचों में होगी इन 2 सितारों की बादशाहत, कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान!

3 विकेटकीपर्स और 4 ओपनर्स को मिल सकती है जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस टीम में 3 विकेटकीपर्स और चार ओपनर्स खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। जिसमें संजू सैमसन, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत इन 3 विकेटकीपर्स को टीम में शामिल किया जा सकता है।

विकेटकीपर्स में इन 3 खिलाड़ियों को इस वजह से चुना जा सकता है क्योंकि संजू सैमसन बीते कुछ समय से T20 क्रिकेट में लगातार रन बनाते नजर आए हैं। तो वही जितेश शर्मा ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। ऋषभ पंत को आगे वाले समय में T20 में मौका मिलना तय है।

बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा,संजू सैमसन,शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, इन खिलाड़ियों को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिल सकती है। इन सभी खिलाड़ियों ने बीते कुछ समय में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से इन्हें जगह मिल सकती है।

ऑलराउंडर्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो शिवम दुबे,हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल इन खिलाड़ियों को बतौर ऑलराउंडर जगह मिल सकती है। तीनों ही खिलाड़ियों का पिछले कुछ समय में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

गेंदबाज

भारतीय टीम में गेंदबाजी में बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ,वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, और मोहम्मद सिराज को गेंदबाज के तौर पर टीम में चुना जा सकता है। मोहम्मद सिराज की भी T20 टीम में वापसी हो सकती है क्योंकि लगातार उनका प्रदर्शन अच्छा हो रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल,संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान )शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल,जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में बड़ा बदलाव! साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए दो यंग खिलाड़ियों के पास रहेगी कमान

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav yashasvi jaiswal IND vs WI cricket news

भारत और वेस्टइंडीज के बीच t20 श्रृंखला अक्टूबर 2026 में खेली जाएगी।

भारत की T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।