AUSvsIND: 3 तरीके जिससे आखिरी दिन सीरीज जीत सकती है भारतीय टीम, जगी है उम्मीदें
Published - 18 Jan 2021, 04:19 PM

Table of Contents
टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां सीरीज का आखिरी व फाइनल मैच खेला जा रहा है। ये मैच ही नहीं बल्कि सीरीज के लिए आर या पार की लड़ाई भी है, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम अपने नाम इस सीरीज को कर लेगी।
चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया पर 328 रनों की बढ़त बना ली और अब भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है गाबा का मैदान।
दरअसल, आज तक गाबा के मैदान पर किसी भी टीम ने चौथी पारी में 250 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे तरीके हैं, जिससे पांचवें दिन टीम इंडिया ये मैच अपने नाम कर सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 तरीकों के बारे में बताते हैं, जिनसे ये मैच अपने नाम कर सकती है टीम इंडिया।
पांचवें दिन वापसी कर सकती है टीम इंडिया
1- सलामी जोड़ी को देनी होगी मजबूत शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा व शुभमन गिल के कंधों पर है। दोनों ही खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और सिडनी टेस्ट मैच की एक नहीं बल्कि दोनों ही पारियों में इस जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
मगर अब तक जो समस्या है, वह ये है कि दोनों खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में तो कामयाब हो रहे हैं, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां, गिल जल्दी आउट हो गए, वहां एक बार फिर रोहित शर्मा सेट हुए, लेकिन 44 रन बनाकर विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए।
लेकिन अब यदि चौथे मैच की दूसरी पारी में भारत को मैच में वापसी करनी है, तो भारत की इस सलामी जोड़ी को यकीनन क्रीज पर टिककर बड़ी साझेदारी करनी होगी, ताकि आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम हो और वह डिफेंसिव खेलने के बजाए, अटैक करने का विचार बनाकर मैदान पर उतरें।
2- चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाणे को खेलनी होगी जिम्मेदार पारी
इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है और इस बात में कोई सक नहीं है कि वह अच्छा खेल दिखा रहे हैं। मगर टीम में मौजूद अनुभवी व टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा का क्रीज पर टिकना, भारती क्रिकेट टीम के लिए बेहद अहम है।
जी हां, चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाणे यदि ब्रिस्बेन मैच के आखिरी दिन विकेट बचाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अटैक करते हैं, तो ये टीम इंडिया को जीत की तरफ तेजी से आगे लेकर जा सकते हैं, क्योंकि इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास भरपूर अनुभव है जिसका इस्तेमाल करने का वक्त आ चुका है।
गाबा की पहली पारी में पुजारा 25 व रहाणे 37 रन पर आउट हुए थे। मगर अब यदि टीम इंडिया को मैच जिताना है, तो इन दोनों बल्लेबाजों में से कम से कम किसी एक को बड़ी शतकीय पारी खेलनी होगी, ताकि भारत पहाड़ जैसे लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर सके।
3- युवाओं को दिखानी होगी बैटिंग स्किल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक खेले गए सभी टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर व लंबे वक्त बाद टेस्ट टीम में लौटे शार्दुल ठाकुर ने गाबा मैच की पहली पारी में 123 रनों की साझेदारी की।
अब एक बार फिर इन दोनों युवा गेंदबाजों को अपने बल्ले की ताकत दिखानी होगी। साथ ही ऋषभ पंत ने जिस तरह से सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 97 रनों की आक्रामक पारी खेली थी, उसे दोहराना होगा, तभी इस मैच में भारत के लिए कुछ अच्छा हो सकेगा।
उम्मीद है कि पांचवें दिन भारत के युवा बल्लेबाज जो इस वक्त भारत के लिए अहम हैं, उनके बल्ले से बड़ी-बड़ी पारी निकले और वह भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकें।