क्रिकेट के ऐसे 3 अनजाने रिकॉर्ड्स जिनपर यकीन नहीं कर पाएंगे आप, भारतीय खिलाड़ी के नाम भी है एक दर्ज

Published - 06 Jun 2022, 10:32 AM

Rahul Dravid - 3 unknowns records in Cricket

भारत में क्रिकेट (Cricket) के खेल को लेकर दीवानगी की कोई सीमा नहीं है। भारतीय फैंस अपने चहेते क्रिकेट के सितारों को सिर आँखों पर बैठा कर रखते हैं। साथ ही दुनिया भर के तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों को भारत से अधिक प्रेम किसी और देश में नहीं मिलता है।

खेल की बारीकियों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखने वाले फैंस मैदान पर बने एक-एक रिकॉर्ड की भी बखूबी जानकारी रखते हैं। हर मैच अपने साथ कई रिकॉर्ड लेकर आता है। ऐसे में आज हम आपको क्रिकेट (Cricket) के इतिहास के 3 ऐसे सबसे अलग रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

टेस्ट मैच में एक ही दिन खेली गई 4 पारियां

England vs West Indies

टेस्ट क्रिकेट (Cricket) खेल का सबसे पुराना और सबसे ज्यादा दिन खेले जाने वाला प्रारूप है। इस मैच में 5 दिनों के भीतर दोनों टीमों को 4 पारियां खेलने का मौका मिलता है। अमूमन टेस्ट मैच 5 दिनों के भीतर भी बेनातीजा रहता है। लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच साल 2000 की सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक ही दिन में चारों पारियां खेली गई थी।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को 267 रनों पर रोक दिया था। इसके बाद इसी दिन इंग्लैंड भी सिर्फ़ 134 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में सिर्फ़ 54 रन बनाने में कामयाब हो पाई। दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड की पारी शुरू हो चुकी थी। जिसके कारण ये टेस्ट मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

1 ओवर में डाली गई 17 गेंदें

Mohammad Sami Pakistan

क्रिकेट (Cricket) के खेल में 1 ओवर में 6 लीगल गेंदें डालनी होती है। मसलन वाइड और नो-बॉल के अलावा 6 वैध्य गेंद गेंदबाज को फेंकनी होती है। लेकिन कई बार गेंदबाज अपना अनुशासन छोड़ 6 से ज्यादा गेदें डालने पर मजबूर हो जाता है। क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में 17 गेंदें डालने का अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया जा चुका है।

दरअसल, साल 2004 में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने एक ही ओवर में 17 गेंदें फेक दी थी। इस ओवर में सामी ने 4 नो बॉल और 7 वाइड गेंद डाली थी। इस ओवर में कुल 22 रन खर्च हुए थे। जिसमें 2 चौके शामिल थे, वनडे क्रिकेट (Cricket) में सबसे लंबे ओवर के रूप में दर्ज है।

राहुल द्रविड ने जड़े लगातार 3 सिक्स

Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय टीम इंडिया के हेडकोच के रूप में कार्यरत राहुल द्रविड़ इतिहास के सबसे बड़े टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं। द्रविड की तकनीक और खेलने के अंदाज की दुनिया कायल थी। क्रीज पर खूंटा गाड़ बल्लेबाजी करने वाले राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट (Cricket) में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड भी है।

फैंस के दिल और दिमाग में भी द्रविड की धीमी गति से रन बनाने वाले बल्लेबाज की ही छवि है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि द्रविड अपने करियर में लगातार 3 सिक्स जड़ने का कारनामा भी कर चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में एक टी20 मैच के दौरान लगातार तीन छक्के लगाए थे।