शराब मनुष्य के सेहत के लिए हानिकारक होता है, हालांकि अगर स्पोर्ट्स की दुनिया से जुड़े लोगों के बारे में बात करें तो उनके लिए इसका सेवन करना काफी हानिकारक हो सकता है। क्योंकि क्रिकेटर्स हो या स्पोर्ट्स मैन उसके लिए बेहतरीन सेहत अहम भूमिका निभाती है। हालांकि इसके बावजूद कई बार स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के शराब का सेवन करने की खबरे आती रहती है।
क्रिकेटर्स के बारे में कई बार ऐसी खबरे आती रहती है की क्रिकेटर ने शराब का सेवन करके क्रिकेट खेला। ऐसे किस्से अक्सर बाद में सुनने को मिलते है जब उस मैच को बीते कई साल हो चुके होते है। इसी क्रम में आज हम बात करेंगे तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो शराब का सेवन करके मैदान पर उतरे थे और खिलाड़ियों ने बेहतरीन पारी खेली थी, हालांकि उसके खुलासे काफी समय बाद हुए।
केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने आज से कुछ साल पहले दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया था की वह टीम इंडिया के लिए एक बार खेलने उतरे तो उसके पहले रात को वह पार्टी किए थे। लेकिन मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए शतक ठोक दिया था।
केएल राहुल ने जिस मैच का जिक्र किया था, यह मुकाबला 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था, इस मैच में केएल राहुल ने 51 गेंद पर 110 रन बनाए थे, हालांकि मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 1 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
हर्शल गिब्स
साउथ अफ़्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स क्रिकेट में तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करने वाले खिलाड़ियों में गिने जाते थे। इसी क्रम में 12 मार्च 2006 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहानसबर्ग के मैदान पर खेले गए एक वनडे मैच में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया की जब उन्होंने लोगों को बताया तो फैंस हैरान हो गए।
दरअसल 12 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहानिसबर्ग के मैदान पर खेले गए वनडे मैच में आस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 434 रन का असंभव लक्ष्य रखा था। हर्शल गिब्स की 175 रन की वजह से साउथ अफ़्रीका ने इस लक्ष्य को हासिल करके विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया।
मैच में गिब्स ने 111 गेंद पर 21 चौके और सात छक्कों के बदौलत 175 रन बनाए थे। हर्षल गिब्स की इस पारी के बारे में बाद में पता चला की उन्होंने नशे की हालत में यह बड़ा स्कोर बनाया था। इस बात का खुलासा गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट: द नो-होल्ड्स-बार्रेड ऑटोबायोग्राफी' में किया है।
इस बात का ज़िक्र ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने भी अपनी किताब में किया है। मैच के बारे में बोलते हुए गिब्स ने पिछले दिनों बताया था की उस मैच से पहले की रात मैंने काफी शराब पी थी और मैच वाले दिन ज़बरदस्त हैंगओवर था।
सर गैरी सोबर्स
वेस्टइंडीज के पूर्व महान क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स वर्ल्ड क्रिकेट सर्वकालिक महान आलराउंडर में शुमार है। गैरी सोबर्स ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 94 टेस्ट में 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए और 235 विकेट चटकाए। गैरी सोबर्स उन खिलाड़ियों में से एक रहें जिन्होंने कभी किसी अनुशासन में बंधना पसंद नहीं किया।
गारफिल्ड सोबर्स उर्फ गैरी कुछ ऐसे खिलाड़ियों में से एक थे जो रात में नशे में चूर रहते थे, और दिन में रनों का पहाड़ खड़ा करते थे। यह हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन गैरी के लिए यह मुश्किल नहीं था। बताते हैं कि साल 1958 -59 में सोबर्स जब भारत आए तो रात करीब दो बजे शराब का सेवन करके लौटे और दूसरे दिन पांच घंटे में 198 रन बना डाले थे।