IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन का आगाज हो चुका है. लीग में अब तक 7 मैच खेले जा चुके हैं. ये सभी सात मैच बेहद रोमांचक और पैसा वसूल रहे हैं. 7 मैचों में से सभी टीमें अब तक कुल 1-1 मैच खेल चुकी हैं. कुछ टीमों ने 2 मैच खेले हैं. ऐसे में फैंस को सभी टीमों के प्रदर्शन के बारे में एक अंदाजा लग चुका है कि कौन सी टीम का पलड़ा इस सीजन भारी नजर आ रहा है.
अब फैंस के मन में ये सवाल उठने लगे हैं कि कौन सी टीम आईपीएल 2024 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करेगी. फिलहाल इस सवाल का जवाब देना थोड़ा जल्दबाजी होगी. लेकिन अगर 7 मैचों में सभी टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कुल तीन ऐसी टीमें हैं जिनका प्लेऑफ में जाना फिक्स नजर आ रहा है और इनमें से कोई एक इस बार खिताब पर कब्जा कर सकती है.
इन तीनों में से कोई एक टीम IPL 2024 का खिताब जीत सकती
सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार जो टीम है वो है पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स. आपको बता दें कि लीग शुरू होने से पहले चेन्नई की कप्तानी में बदलाव हुआ था. दिग्गज एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़कर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. सभी को लग रहा था कि इस बार चेन्नई का प्रदर्शन खराब रहेगा और वह खिताब भी नहीं जीत पाएगी.
ऐसी संभावनाएं इसलिए भी जताई जा रही थी क्योंकि जब रविंद्र जडेजा को कमान सौंपी गई थी तो उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. जिसके चलते माही को 2022 के बीच सीजन टीम की बागडोर अपने हाथ लेना पड़ी थी. इतना ही नहीं अभी तक चेन्नई ने खिताब धोनी की कप्तानी में ही जीते हैं.
लेकिन आईपीएल 2024 के पहले मैच से ही ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी का जलवा देखने को मिला. उनकी कप्तानी न सिर्फ पहले मैच में बल्कि दूसरे मैच में भी बेहतरीन रही. दूसरे मैच में ऋतुराज की टीम ने 200 से ऊपर का स्कोर बनाकर गुजरात को हरा दिया. ऐसी बेहतरीन कप्तानी की बदौलत सीएसके इस बार भी आईपीएल (IPL 2024) के प्लेऑफ में जाने की दावेदार बन चुकी है और छठी बार चैंपियन बन सकती है.
ये भी पढ़ें: उसने काफी निराश किया, हार के बाद Shubman Gill ने खोया आपा, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा
केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स)
सीएसके के अलावा जो टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है, वह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स है. आपको बता दें कि केकेआर अब तक दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. टीम आखिरी बार 2014 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद टीम खिताब नहीं जीत सकी. लेकिन 9 साल से खिताब न जीत पाने का उनका सपना इस साल पूरा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में मेंटोर के तौर पर गौतम गंभीर की वापसी हुई है, जिनके मैदान पर फैसले बेहतरीन होते हैं. आपको बता दें कि जब-जब केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता है तब-तब गंभीर ही टीम के कप्तान थे.
इसके अलावा इस टीम में कई युवा प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी हैं, जो काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इनमें रिंकू सिंह, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और नितीश राणा का नाम शामिल है. जब केकेआर ने मौजूदा सीजन का अपना पहला मैच SRH के खिलाफ खेला तो उनका परफॉर्मेंस काफी अलग दिखा. कोलकाता ने इस सीजन में पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया. तमाम बातों के आधार पर ऐसी संभावना है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में जाने के चांसेस बहुत ज्यादा दिख रहे हैं और ट्रॉफी जीतने की दावेदारी भी टीम ठोक सकती है.
आरआर (राजस्थान रॉयसल)
केकेआर और सीएसके के अलावा जो टीम आईपीएल 2024 का खिताब की दावेदारी पेश कर रही है वह संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स है. आपको बता दें कि आरआर ने अब तक सिर्फ एक बार ही यह खिताब जीता है. टीम ने पहले सीजन में यह उपलब्धि हासिल की थी. लेकिन उसके बाद ये टीम खिताब के करीब भी नहीं पहुंच पाई है. 2022 में टीम फाइनल में जरूर पहुंची थी. लेकिन फाइनल में टीम को गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस बार राजस्थान के पास खिताबी सूखा खत्म करने का मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार टीम में कई बेहतरीन युवा और विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन शुरूआती मुकाबले में कमाल का दिखा है.
आपको बता दें कि बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने पहले ही मैच में अपने परफॉर्मेंस के बौदलत लोगों का ध्यान खींच लिया था. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट के रूप में पहले से ही एक घातक गेंदबाज मौजूद है. वहीं इस साल अवेश खान और नरेंद्र बर्गर को टीम ने अपने साथ जोड़ा है, जो गेंद से काफी अच्छे हैं.
तीनों गेंदबाजों के प्रदर्शन का अंदाजा लखनऊ के खिलाफ पहले मैच को देखकर लगाया जा सकता है. इस मैच में तीनों खिलाड़ियों ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी का मुजायरा पेश करते हुए विरोधियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं. कप्तान संजू भी अच्छी लय में दिखे, उन्होंने भी 87 रनों की नाबाद पारी खेली. ऐसे में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर संभावना बन रही है. RR आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में जा सकती है.