मुंबई या गुजरात नहीं, बल्कि यह 3 टीमें IPL 2023 में चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार, नंबर-2 की टीम करेगी सबकी नाक में दम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 में इन 4 टीमों का प्लेऑफ़ में जाना है कंफर्म, बाकियों का नहीं है कोई चांस

IPL 2023: IPL का 16 वां सीजन 31 मार्च से शुरु हो रहा है. सीजन का पहला मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेंगी.

पिछले सीजन में ही लीग में जुड़ी गुजरात टाइटंस ने खिताब जीतकर तहलका मचा दिया था इसलिए भारतीय क्रिकेट फैंस की रुचि इस बात में है कि वो कौन सी टीम होगी जो इस बार IPL का खिताब जीतेगी. आईए हम आपको ऐसी तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो IPL 2023 का खिताब जीत सकती हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

CSK: After 10x rally in 3 years, this unlisted 'champion' stock still has more legs - The Economic Times

4 बार IPL का खिताब जीतने वाली और सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड रखने वाली महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस साल एक बार फिर से IPL ( IPL 2023) का खिताब जीत सकती है. धोनी अपनी करिश्माई कप्तानी और बेहतर टीम संयोजन के दम पर अपनी टीम को चैंपियन बनाने की क्षमता रखते हैं और संभवत: अपने आखिरी सीजन में वे अपनी टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे. कप्तान धोनी के लिए टीम के सभी खिलाड़ी भी अपना जोर लगाएंगे. जडेजा के टीम में बने रहने, दीपक चाहर के उपलब्ध होने तथा अजिंक्य रहाणे तथा बेन स्टोक्स के टीम से जुड़ने के बाद सीएसके मजबूत भी हुई है. सीएसके 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन रह चुकी है.

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

LSG look to confirm IPL play-offs berth with win over RR | Sports News,The Indian Express

IPL 2022 में गुजरात टायटंस के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी एंट्री मारी थी. के एल राहुल की कप्तानी और गौतम गंभीर की मेंटरशीप में टीम ने खिताब जीतने में तो सफलता नहीं पाई लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम प्ले ऑफ में पहुंची थी. लखनऊ के पास केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स और निकोलस पूरण जैसे हैं जो टीम को संतुलित और मजबूत बनाते हैं. इन खिलाड़ियों के दम पर LSG  IPL 2023 जीत सकती है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

IPL 2023: Rajasthan Royals (RR) IPL 2023 Predicted Squad, Playing XI, Schedule And Prediction

IPL का पहला सीजन (IPL 2008) जीतने वाली और पिछले सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में गुजरात टायटंस के साथ फाइनल खेलने वाली राजस्थान रॉयल्स भी इस साल ( IPL 2023) टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है. संगरकारा के नेतृत्व में टीम का मैनेजमेंट जहां काफी शानदार है वहीं टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतर तालमेल भी जिसका असर पिछले सीजन में दिखा था.

पिछले ऑरेंज और पर्पल कैप दोनों अपने नाम करने वाली राजस्थान में कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर, युजवेंद्र चहल के अलावा शिमरोन हेटमायर, एडम जाम्पा, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप सैन, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस टीम को चंपियन बना सकते हैं.

ये भी पढे़ं- VIDEO: बुढ़ापे में सुरेश रैना ने मचाया आतंक, गेंदबाजों की कर दी कुटाई, महज 14 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़कर खेली आतिशी पारी

chennai super kings rajasthan royals lucknow super giants IPL 2023