आईपीएल 2021 के आगाज में कुछ महीने शेष हैं। फिलहाल इस वक्त तो आगामी सीजन के ऑक्शन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। 18 फरवरी को चेन्नई में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। वैसे तो ये मिनी ऑक्शन है, लेकिन बड़े-बड़े खिलाड़ियों के ऑक्शन में शामिल होने से सभी की निगाहें ऑक्शन पर टिकी हुई हैं।
आपने ऑक्शन में कई बार देखा होगा कुछ फ्रेंचाइजियों के मालिक भी खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए शामिल होते हैं। तो वहीं कुछ टीमों की टीम मैनेजमेंट के सदस्य ही ये काम करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि ऑक्शन में बोली ही नहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिनके मालिक टीम के फैसलों पर भी काफी दखल देते हैं।
तो आइए आज इस आर्टिकल में आपको आईपीएल में हिस्सा लेने वाली 8 फ्रेंचाइजियों में से उन 3 फ्रेंचाइजियों के बारे में बताते हैं, जिनके मालिक टीम के फैसलों में काफी दखलअंदाजी करते हैं।
3 फ्रेंचाइजी के मालिक देते हैं टीम के फैसलों में दखल
1- किंग्स इलेवन पंजाब
आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन चार लोगों के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी है, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन व करन पाल का नाम शामिल है। पंजाब ने अब तक भले ही खिताब ना जीता हो, लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग जबदस्त है।
आपने अक्सर प्रीति जिंटा को आईपीएल ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर बोली लगाते और साथ ही साथ मैच के दौरान अपनी टीम को चियर करते देखा होगा। पिछले आईपीएल ऑक्शन को छोड़ दिया जाए, तो लगभग हर सीजन ऑक्शन के दौरान प्रीति अपने बोली लगाने के अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं।
बताते चलें, किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 में कप्तानी स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी थी। फ्रेंचाइजी ने कुछ मुश्किल मैच जीतकर फैंस का दिल जरुर जीता, लेकिन वह टॉप-4 में जगह बनाने में नाकामयाब रही।
2- राजस्थान रॉयल्स
मनोज बादले और लचलन मरदोच के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का नाम तो इस लिस्ट में शामिल होना शत प्रतिशत जरूरी है। ऑक्शन की टेबल पर वैसे तो आपने सभी फ्रेंचाइजियों के मालिकों को टीम मैनेजमेंट के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाने की बातों को डिसकस करते देखा होगा।
लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट में कोई भी बड़ा नाम शामिल नहीं है। जिससे फ्रेंचाइजी के मालिक फैसलों पर सलाह-मशवरा करें। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की राजस्थान के मालिक ही टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदकर टीम बनाते हैं।
बताते चलें, आईपीएल 2008 में शुरुआती सीजन जीतने के बाद अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दूसरे आईपीएल खिताब कों जीत नहीं सकी है। पिछले कुछ सीजनों से तो टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और यूएई में आयोजित किए गए आईपीएल 2020 में राजस्थान प्वॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर थी। मगर अब शायद टीम के भाग्य में बदलाव हो, क्योंकि उन्होंने टीम की कमान आईपीएल 2021 के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को सौंपी है।
3- मुंबई इंडियंस
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस अब तक 5 बार ट्रॉफी जीत चुकी है। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी का इस लिस्ट में शामिल होना लाजमी है। ऑक्शन हो या फिर टीम का कोई भी मैच आप हर जगह नीता अंबानी व उनके बेटे अनंत अंबानी को देखा जा सकता है।
ऑक्शन के दौरान आपने हमेशा देखा होगा की फ्रेंचाइजी की मालिक नीता अंबानी खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए टीम मैनेजमेंट के साथ चर्चा करती नजर आती हैं। तो वहीं मुंबई का शायद ही कोई मैच ऐसा हो, जिसमें नीता अंबानी टीम का हौंसला बढ़ाने ना पहुंचे।
टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में कुल पांच आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके हैं। टीम ने पांचवीं ट्रॉफी पिछले साल जीती थी, जब आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोना वायरस के चलते भारत के बजाए यूएई में कराया गया था। इस सीजन में भी यकीनन टीम छठवीं आईपीएल ट्रॉफी जीतने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी।