देश और दुनिया की सबसे पसंदीदा 20 ओवर की लीग आईपीएल (IPL) इस साल नए रंग में नजर आने वाली है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले कई खिलाड़ियों की किस्मत जबरदस्त करवट ले सकती है। अपनी मौजूद फॉर्म के चलते दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) ऐसे ही खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।
मोहम्मद शमी ने अपने आईपीएल करियर में 77 मैच खेलते हुए 79 विकेट लिए हैं। इस साल की मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले मोहम्मद शमी को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है। इसके बाद अब मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) के पास आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में मोटी रकम पाने का बढ़िया चांस है।
इस साल दो नई टीमें आईपीएल की जंग में शरीक होने वाली है। लिहाजा इस साल होने वाली मेगा ऑक्शन भी बेहद दिलचस्प होने वाली है। ऐसे में कई टीमें मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगी। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कौन-सी तीन फ्रैन्चाइज़ की निगाहें शमी पर टिकी होगी।
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
अबतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा की आरसीबी (RCB) ज्यादातर अनुभवी तेज गेंदबाजों पर दांव लगाना पसंद करती है। इसका ताजा उदाहरण दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) के रूप में देखा जा सकता है। वहीं अगर आरसीबी (RCB) टीम के बैलेंस की बात की जाए तो इस टीम में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धुआंधार बल्लेबाज मौजूद हैं।
लेकिन आरसीबी (RCB) को एक अनुभवी डेथ ओवर स्पेशलिस्ट की जरूरत है। लंबे समय से आरसीबी को अंतिम ओवर में एक अच्छे बॉलर की तलाश हैं। आरसीबी के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज की जोड़ी गेंदबाजी में कमाल कर सकती है। इसके साथ ही शमी का अनुभव आरसीबी के आगामी तेज गेंदबाजों के लिए फायदा पहुंचा सकता है।
2. चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ियों को चुनने का तरीका हमेशा अनुभव की धुरी पर टिका होता है। इसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन में अनुभवी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर दांव खेल सकती हैं। शामी मैच के किसी भी वक्त विकेट लेने का हुनर रखते हैं। चेन्नई की टीम अनुभवी खिलड़ियों से उनका बेस्ट प्रदर्शन निकलवाने का काम करती है। बीते सालों से इसके कई उदाहरण हमारे सामने आए है।
ऐसे में अगर 31 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चेन्नई का हिस्सा बनेंगे तो ये शमी और CSK दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है। आपको बता दें कि, मोहम्मद शमी ने भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही किया था। जो की मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। धोनी शमी की प्रतिभा को बखूबी समझते हैं वहीं मोहम्मद शमी भी एक बार फिर धोनी की कप्तानी में खेलना जरूर पसंद करेंगे।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गेंदबाजों केरूप में सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आन्द्रे रसेल को रिटेन किया है। इनमें से सिर्फ आन्द्रे रसेल तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं, लेकिन रसेल ऑलराउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा होते हैं। ऐसे में केकेआर (KKR) को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
इससे पहले सीजन की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज की कमी खली है। प्रसिद्ध कृष्णा ने केकेआर के लिए कई मैच खेले और प्रभावित भी किया है। लेकिन केकेआर के पास तेज गेंदबाजी के बेहतर विकल्प मौजूद नहीं होते हैं, ऐसे में अगर देखा जाए तो केकेआर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव खेल सकती हैं।