वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की बाढ़ आ गई है। चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी हर मोर्चे पर भारत के पास कई ऐसे खिलाड़ी है जो कि विश्व स्तरीय टीमों के खिलाफ खेलने का दम रखते हैं।
इसका पूरा श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दिया जाता है जिससे भारतीय पुरुष टीम हर साल नए क्रिकेटरों से भर जाती है। टीम इंडिया का लक्ष्य इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्वकप बना हुआ है। पिछले साल इसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की किरकिरी हुई थी। जिसके बाद से टीम मैनेजमेंट इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
द्विपक्षीय सीरीज से इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी टीम इंडिया लगातार नए खिलाड़ियों को आजमा रही है और वे परीक्षा में सफल भी हो रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी है जो कुछ समय तक टीम की जान हुआ करते थे लेकिन अब उन्हें टी20 विश्वकप में बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।
1. विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की लय में गिरावट आई है, साल 2019 के बाद से शतकीय पारी की तलाश में रहने वाले कोहली अब 1-1 रन के मोहताज हो गए हैं। इसी बीच दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी को आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बावजूद टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है। जिसके चलते विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया में जगह को लेकर इन दिनों चर्चा गर्म है।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट ने 2 मैचों में सिर्फ 12 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके टी20 क्रिकेट खेलने के अंदाज पर भी लगातार सवाल खड़ा किया जा रहा है। ऐसे में अगर वे जल्द ही अपना फॉर्म प्राप्त नहीं करते हैं तो उनको टी20 विश्वकाप से बाहर करने की नौबत भी आ सकती है।
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इसी साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 3 मैचों में 200 से अधिक रन बनाने के बाद मिडल ऑर्डर में टीम इंडिया (Team India) की पहली पसंद हो गए थे। लेकिन आईपीएल 2022 के बाद से वे पहले की तरह बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। खासकर शॉर्ट गेंद के खिलाफ श्रेयस अय्यर की कमजोरी जग जाहिर हो चुकी है। जिसके चलते उन्हें ज्यादा उछाल वाली पिचों पर टीम आजमाना नहीं चाहेगी और ऑस्ट्रेलिया में ऐसी ही पिच मिलने वाली है।
इन तमाम समीकरणों के चलते श्रेयस अय्यर का टी20 विश्वकाप की टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने का दावा हल्का नजर अता है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी प्लेइंग एलेवन में जगह नहीं बनती है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में उन्हें हार्दिक पांड्या के ब्रेक लेने के चलते मौका मिला था जिसे भुनाने में वे कामयाब नहीं हो पाए।
3. ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लाल गेंद के खेल में मौजूदा समय में टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज है। लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वे अभी तक अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लोअर मिडल ऑर्डर में खेलने वाले इस बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ टीम मैनेजमेंट ने भरोसा रखते हुए सलामी बल्लेबाज की भूमिका सौंपी लेकिन इसमें भी वे प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए।
ऋषभ पंत अबतक भारत के लिए 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22 की मामूली औसत और 125 के साधारण स्ट्राइकरेट के साथ 768 रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के विकल्प के रूप में इस समय टीम इंडिया के लिए ईशान किशन, संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक मौजूद है। जो आंकड़ों के हिसाब से ऋषभ से बेहतर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि फिलहाल इस खिलाड़ी की टी20 विश्वकप के लिहाज से जगह पर संशय बना हुआ है ।