टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में 3 अदला-बदली अभी भी हैं संभव

author-image
पाकस
New Update
india t20

बीसीसीआई ने 8 सितंबर को T20 विश्वकप 2021 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन कर लिया है। टीम में ज्यादातर बड़े नाम शामिल हैं। इस टीम में युवा राहुल चाहर को अनुभवी युजवेंद्र चहल पर वरीयता दी गई है। यही नहीं शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन भी टीम में नहीं चुने गए हैं। हालांकि मेंटर के रूप में एमएस धोनी का चयन किया गया, जो प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छी खबर है।

बता दें कि जब तक यह टूर्नामेंट नहीं शुरू हो जाता, तब तक भारत के लिए अपनी विश्व कप टीम में अंतिम बदलाव करने की संभावना भी बनी हुई है। क्योंकि टीमों को 10 अक्टूबर तक बदलाव करने की अनुमति है और इंडियन प्रीमियर लीग सितंबर और अक्टूबर के बीच होने वाली है। ऐसे में ऐसी संभावना है कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल में अच्छे परिणाम के साथ टीम में वापसी कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करेंगे।

T20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया में यह तीन बदलाव होने की सम्भावना है

1. शिखर धवन - ईशान किशन

dhawan kishan t20 india

ईशान किशन T20 वर्ल्ड कप 2021 टीम में सरप्राइज पिक के तौर पर आए हैं। कई लोगों ने सोचा कि टीम में पहले से ही दो विकेट कीपर (ऋषभ पंत और केएल राहुल) मौजूद हैं तो भारत एक और के लिए नहीं जा सकता है। हालांकि, जब टीम की घोषणा हुई तब पता चला कि ऋषभ पंत और ईशान किशन टीम इंडिया के दो मुख्य विकेटकीपर होंगे। इसका मतलब है कि किशन को बतौर बैकअप ओपनर टीम में शामिल किया गया है।

वैसे पिछले आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन का 2021 के पहले चरण में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। क्योंकि वह 14.60 की औसत से केवल 73 रन ही बना पाए हैं। वहीं शिखर धवन के मामले में चीजें विपरीत हैं क्योंकि उन्होंने एक बार फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 380 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अगर दोनों खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण तक अपना यही क्रम जारी रखते हैं तो ईशान किशन के स्थान पर शिखर धवन के चुने जाने की प्रबल संभावना है।

2. दीपक चाहर - अक्षर पटेल

deepak axar t20 india

जब टीम की घोषणा हुई तब एक विशेषज्ञ खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम नहीं शामिल था। वो भी तब जब चाहर पिछले कुछ वर्षों से T20 में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई बार नई गेंद से शुरुआत भी की है। दीपक चाहर को टीम में स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में रखा गया है और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर पटेल को मुख्य टीम में शामिल किया गया है।

अगर दीपक चाहर एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें अक्षर पटेल की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने के बारे में सोचा जा सकता है। साथ ही भारत के पास पहले से ही कुल 5 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज मुख्य टीम में हैं, इसलिए दीपक चाहर के साथ यह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के बीच संतुलन बनाएगा।

3. टी नटराजन - मोहम्मद शमी

t shami t20 india

मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करना आश्चर्यजनक था, क्योंकि सभी को ऐसा लगा था कि उनसे पहले T20 विश्वकप टीम की दौड़ में दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को चुना जाएगा। हालांकि शमी के पास अनुभव का पिटारा मौजूद है, जो भारतीय टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में उनका खराब प्रदर्शन चलता रहा तो उन्हें भी 15 सदस्यीय टीम में से बदला जा सकता है।

ऐसे में युवा टी नटराजन उनकी जगह लेने के लिए शीर्ष दावेदार हैं क्योंकि भारत के पास बाएं हाथ का कोई भी तेज गेंदबाज नहीं है। कुछ समय पहले तक नटराजन सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक थे और सभी को लगा था कि वह उन खिलाड़ियों में से एक होंगे जिन्हें भारत की T20 विश्व कप टीम में जगह मिलेगी। हालांकि लगातार चोटिल होने के कारण वह टीम में नहीं चुने गए। वैसे बता दें कि नटराजन को जब भी मौका मिला उन्होंने भारत के लिए अच्छा काम किया है।

शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम अक्षर पटेल मोहम्मद शमी ईशान किशन दीपक चाहर टी नटराजन आईपीएल 2021 आईसीसी टी20 विश्व कप 2021