14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन्स डे मनाया जा रहा है। इसे प्यार का त्यौहार भी माना जाता है और अमूमन गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और पति पत्नी इसे मनाते नजर आते हैं। मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों की शादी हो चुकी है और उसके बाद जिनकी शादी नहीं हुई है।
वह गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे हैं। अब भले ही क्रिकेटर्स सामने से आकर अपनी गर्लफ्रेंड्स के बारे में ना बताएं, लेकिन क्रिकेट फैंस इसका पता लगा ही लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस वक्त टीम इंडिया में चुनिंदा ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्हें अभी भी अपनी वेलेंटाइन का इंतजार हैं।
इसका मतलब ना तो उनकी शादी हुई है और ना ही वह किसी को डेट कर रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अभी भी अपनी वेलेंटाइन की तलाश कर रहे हैं।
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को है अपनी वेलेंटाइन की तलाश
1- कुलदीप यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें अब तक उनकी वेलेन्टाइन नहीं मिली है। कुलदीप लंबे वक्त से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन अब तक उनका नाम किसी के साथ भी नहीं जोड़ा गया है, क्योंकि कानपुर के रहने वाले कुलदीप या तो क्रिकेट पर फोकस करते हैं या खाली टाइम में वह परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं।
कुलदीप को एक लंबे अंतराल के बाद अब टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला है। जिसे वह भुनाने के लिए तैयार हैं। बता दें, कुलदीप ने इससे पहले 2018 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद से ही वह बेंच पर बैठे हुए थे।
कुलदीप ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट, 61 वनडे और 21 टी20आई मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश:24, 105 व 39 विकेट्स चटकाए हैं।
2- श्रेयस अय्यर
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले और अपनी शानदार वीडियो व फोटोज के जरिए फैंस से जुड़े रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिनकी गर्लफ्रेंड नहीं है।
अय्यर को डांस करना काफी पसंद है और वह कई बार सोशल मीडिया पर अपनी बहन के साथ डांस के वीडियो शेयर करते हैं। लेकिन अब तक ना तो अय्यर ने खुद फैंस को गर्लफ्रेंड के बारे में बताया है और ना ही किसी एक्ट्रेस व मॉडल के साथ उनका नाम जुड़ा है। इसलिए फिलहाल तो अय्यर भी अपनी वेलेन्टाइन की तलाश में हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर काफी एक्सप्रेसिव नजर आते हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की सीमित ओवर क्रिकेट में नंबर-4 की समस्या को सुलझाया है और प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। बताते चलें, अय्यर ने भारत के लिए 21 वनडे और 24 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 807, 429 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के 79 मुकाबलों में 2200 रन बना चुके हैं।
3- वॉशिंगटन सुंदर
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी भारतीय टीम के बैचलर्स में शुमार है और साथ ही अभी उन्हें अपनी वेलेन्टाइन का भी इंतजार है। सुंदर की उम्र अभी 21 वर्ष है और वह 2017 से आईपीएल में अपने जलवे बिखेर रहे हैं।
वैसे तो क्रिकेटर्स के नाम किसी ना किसी के साथ जुड़ते ही रहते हैं, लेकिन सुंदर का नाम अब तक किसी भी एक्ट्रेस, मॉडल या और किसी के साथ नहीं जुड़ा है। जबकि वह आकर्षक पर्सनैलिटी के धनी हैं।
लेकिन 2020-2021 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर ने गाबा टेस्ट मैच में डेब्यू करने के साथ ही बल्ले व गेंद के साथ इतना लाजवाब प्रदर्शन किया कि हर कोई हैरान रह गया। सुंदर मौजूदा वक्त में इंग्लैंड के साथ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं।