3 कारण क्यों विराट कोहली को अभी नहीं लेना चाहिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, दूसरे कारण से हो सकता है टीम इंडिया का विनाश
Published - 11 May 2025, 02:15 PM | Updated - 11 May 2025, 02:16 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बता दिया है कि वह टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना रहे हैं। हालांकि, बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने विराट कोहली से अनुरोध किया है कि वह फिलहाल टेस्ट खेलना जारी रखें, लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) बीसीसीआई की बात मानकर आगे खेलना जारी रखते हैं या फिर रोहित शर्मा की तरह अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरानी में डाल देते हैं।
लेकिन तीन ऐसे कारण भी है, जिसको देखने के बाद लगता है कि विराट को फिलहाल संन्यास नहीं लेना चाहिए। अगर वह इस कठिन समय में टीम का साथ छोड़ते हैं तो ऐसे में टीम इंडिया का विनाश शुरू हो सकता है।
Virat Kohli: इंग्लैंड में अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत

टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाली है क्योंकि रोहित शर्मा पहले ही टीम का साथ छोड़ चुके हैं, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बचते हैं जिनके पास मौजूदा टीम इंडिया में इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे अधिक मुकाबले खेलने का अनुभव है।
कोहली ने इंग्लैंड में साल 2014 के बाद से यहां पर कुल 17 टेस्ट की 33 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 33.11 की औसत से 1096 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। अगर कोहली इस दौरे से पहले टीम का साथ छोड़ते हैं तो फिर टीम इंडिया 0-5 से यह सीरीज हार भी सकती है।
वरिष्ठ खिलाड़ी की निभानी होगी भूमिका
36 वर्षींय विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा टेस्ट टीम में अब सबसे वरिष्ठ और अनुभवी बल्लेबाज हैं। साथ ही कोहली के बाद इंग्लैंड में कप्तानी करने का ढेर सारा अनुभव भी मौजूद है जो कि वह नए कप्तान के साथ साझा कर सकते हैं। वहीं, जिस भी खिलाड़ी को बीसीसीआई टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त करती है वह यकीनन इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) से कप्तानी के ढेर सारे गुण सीख सकता है।
साथ ही कोहली इस दौरे पर सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे। अगर कोहली इस सीरीज से पहले रिटायरमेंट ले लेते हैं तो फिर ऐसे में टीम इंडिया में सिर्फ युवा और कम अनुभवी खिलाड़ी ही बचेंगे।
विराट देते हैं मध्यक्रम में मजबूती
पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी लंबे समय से टेस्ट टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। इस स्थान पर कोहली ने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कुल 98 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 160 पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 50.09 की दमदार औसत से 7564 रन बनाए हैं। इस स्थान पर कोहली भारत के लिए 26 शतक और 21 अर्धशतक ठोक चुके हैं। कोहली इस स्थान पर टीम इंडिया के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टीम का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह सकता है।
Tagged:
Virat Kohli Virat Kohli Latest News