3 कारण क्यों 2023 विश्व कप में टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा पाकिस्तान, उसी के घर में चटा देगा धूल
Published - 29 Jun 2023, 04:55 AM

Table of Contents
विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. भारत विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की मेज़बानी कर रहा है. वहीं आईसीसी ने इस मेगा इवेंट के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भारत पाकिस्तान के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं.
वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान के मैच 15 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. हालांकि, यह मैच भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि पाकिस्तान इस बार विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी तैयारियों को पूरी तरीके से मुक्कमल करने के बाद उतरेगी. इस लेख में हम तीन कारण जानने की कोशिश करेंगे जिसमें टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने घुटने टेक सकती है.
तेज़ गेंदबाज़ ढ़ा सकते हैं कहर
पाकिस्तान की टीम अपनी घातक गेंदबाज़ी युनिट के लिए जानी जाती है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान अपनी तेज़ गेंदबाज़ी विभाग के साथ मैदान पर उतरेगी. पाकिस्तान की प्लेइंग इलवेन में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज़ गेंदबाज शामिल होंगे जो भारतीय बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूटेंगे. दोनों गेंदबाज़ों ने अपने वनडे करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. शाहीन अफरीदी ने 36 वनडे मैच में 70 विकेट जबकि हारिस रऊफ 22 वनडे मैच में 39 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा दोनों गेंदबाज़ों का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड दर्ज है.
फेल रही है सलामी जोड़ी
गौरतलब है कि पाकिस्तान की गेंदबाज़ी युनिट के आगे भारत के सलामी बल्लेबाज़ बिखर सकते हैं. पिछले कुछ समय की बात करें तो टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल रहा है. इसके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज़ पिछले कुछ समय से बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम साबित हुए हैं. ऐसे में पाकिस्तान की टीम इसका फायदा उठा सकती है. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़, सलामी जोड़ी को तोड़ कर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी विभाग पर दबाव बना सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में काफी पीछे छूट सकती है.
पाकिस्तान का बल्लेबाज़ी क्रम बन सकता है मुश्किल
पाकिस्तान के पास बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे बल्लेबाज़ है जिनका वनडे करियर कमाल का रहा है. बाबर आज़म ने 100 वनडे मैच में 59.17 की औसत के साथ 5089 रन बनाए हैं. जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 34 वनडे मैच में 1408 रन बनाए हैं. बहरहाल आने वाला समय बताएगा कि मैच का नतीजा किस टीम के पक्ष में जाने वाला है.
Tagged:
Haris Rauf IND vs PAK Shaheen Shah Afridi World Cup 2023 babar azam