3 कारण क्यों Shubman Gill कप्तानी के लिए नहीं हैं तैयार? लेकिन फिर भी BCCI ने लिया ये रिस्क तो बर्बाद हो जाएगी टीम
Published - 11 May 2025, 02:13 PM

Table of Contents
Shubman Gill: दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट रिटायरमेंट लेने के बाद तमाम रिपोर्ट्स का दावा है कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। शुभमन गिल लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं। लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए इस फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यहां पर हम आपको वो तीन अहम कारण बता रहे हैं, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाना बीसीसीआई का बहुत बड़ा रिस्क साबित हो सकता है। पिछली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर हार का मुंह देखना पड़ा है, अब गिल की कप्तानी में टीम इंडिया असंतुलित हो सकती है।
Shubman Gill को कप्तानी का अनुभव नहीं

जैसा कि हम जानते हैं कि शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास भारतीय टीम की कप्तानी की कोई अनुभव नहीं है। वो लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारतीय टीम के उप-कप्तान रहे हैं। लेकिन खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में कप्तानी नहीं की है। वो 5 मैचों की टी-20 सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान रह चुके हैं। वहीं, आईपीएल में खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। लेकिन यहां पर भी हेड कोच आशीष नेहरा को जीत का काफी क्रेडिट दिया जाता है। वो मैदान से लेकर मीटिंग तक हर जगह काफी एक्टिव नजर आते हैं।
दबाव कर सकता है परफॉर्मेंस खराब
शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा समय में काफी अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन अगर उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाता है, तो कप्तानी का दवाब उनकी परफॉर्मेंस पर असर डाल सकता है। टीम इंडिया को पिछली दोनों टेस्ट सीरीज में हार का मु्ंह देखना पड़ा है। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी हो रही है। ऐसे में जो भी खिलाड़ी कप्तान बनेगा, उसके कंधों पर इस बार टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियन बनाने का दवाब होगा, जोकि व्यक्तिगत प्रदर्शन पर असर डालता दिख सकता है।
विराट-रोहित जैसी समझ से काफी दूर
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारतीय टीम के लिए 32 टेस्ट मैच ही खेले हैं। ऐसे में कप्तान बनने के बाद दवाब जैसी स्थिती में उनके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसी समझ नहीं है। मैदान पर टीम के लिए दिक्कत का सबब बन सकता है। गौतम गंभीर भले ही भारतीय टीम के हेड कोच होने के नाते टीम को डायरेशन दे सकते हैं, लेकिन मैदान पर शुभमन गिल को टीम को लीड करना होगा, ऐसे में उनसे कई सीनियर खिलाड़ियों को दवाब की स्थिती में निर्देश देना टीम इंडिया के लिए मुश्किल भी बन सकता है।
Tagged:
shubman gill team india bcci Ind vs Eng