इन 3 बड़ी वजह से एशिया कप 2025 में जगह डिजर्व नहीं करते टेस्ट कप्तान शुभमन गिल
Published - 16 Aug 2025, 04:42 PM | Updated - 16 Aug 2025, 04:47 PM

Table of Contents
Shubman Gill: रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। कप्तान बनाए जाने के बाद से गिल के बल्ले से रन बरस रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से ही दिग्गजों की तारीफें बटोरी हैं। अब भारतीय टीम को एशिया कप 2025 खेलना है।
एशिया कप के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ये खिताब जीतने उतरेगी। लेकिन टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस टीम में स्थान मिलना मुश्किल दिख रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसी वजहें बता रहे हैं, जिसकी वजह से शुभमन गिल को एशिया कप 2025 की प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल हैं...
टॉप ऑर्डर में नहीं बन रही Shubman Gill की जगह
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पारी की अच्छी शुरुआत के लिए जाने जाते हैं। शीर्ष क्रम में दमदार प्रदर्शन कर वह टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। भारतीय टी-20 टीम का टॉप ऑर्डर फिक्स है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे।
इसके बाद तिलक फिर कप्तान सूर्य कुमार यादव और फिर रिंकू सिंह का आना तय है। ऐसे में शुभमन गिल की टीम में जगह बनना मुश्किल है। इसलिए सेलेक्टर्स उन्हें टूर्नामेंट के दौरान आराम देने के बारे में भी सोच सकते हैं, ताकि वो आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए फिट हों।
टी-20 का स्ट्राइक रेट अभिषेक-संजू से है कम
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट टी-20 में सलामी बल्लेबाजों से ताबड़तोड़ गति से रन बनाने की उम्मीद की जाती है। इस मामले में भी शुभमन गिल पीछे हैं। टी-20 टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट शुभमन गिल (Shubman Gill) से बेहतर है।
संजू सैमसन टी-20 में 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। तो अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 193 है। जबकि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की बात करें, तो वो 139 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। ऐसे में भी गिल की जगह टीम में नहीं बनती है।
टी-20 में खास नहीं Shubman Gill का परफॉर्मेंस
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल में शानदार लय में बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 650 रन बना डाले हैं, जिसमें 6 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। लेकिन जब बात इंटरनेशनल टी-20 की होती है, तो अब तक 21 मैचों में वो 578 रन ही बना सके हैं।
इसमें एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी शामिल है। उन्होंने करीब एक साल पहले भारतीय टी-20 टीम के लिए कोई मैच खेला था। इसके बाद से वो टीम से बाहर हैं। ये भी एक अहम कारण हो सकता है कि सेलेक्टर्स उन्हें टीम से बाहर रखें। मालूम हो कि एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है।
टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच इस टू्र्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला है। वहीं, लीग स्टेज पर टीम इंडिया अपना आखिरी मैच ओमान के साथ खेलेगी। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर