ODI-T20 या टेस्ट, हर फॉर्मेट में फेल राहुल द्रविड़, इन 3 कारणों के चलते नहीं है हेडकोच बनने के लायक

Published - 13 Feb 2024, 09:21 AM

ODI-T20 या टेस्ट, हर फॉर्मेट में फेल Rahul Dravid, इन 3 कारणों के चलते नहीं है हेडकोच बनने के लायक

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़, भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में दस-दस हजार से ज्यादा रन बना चुके द्रविड़ को उनके क्रिकेटिंग करियर के दौरान भारतीय टीम का 'द वॉल' और संकटमोचक कहा जाता था. 2012 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) IPL टीमों की कोचिंग के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक बनने के साथ ही इंडिया ए और अंडर 19 टीम के कोच बने. इन दोनों टीमों के कोच के रुप में द्रविड़ का कार्यकाल शानदार रहा. 2018 का अंडर 19 विश्व कप भारत ने द्रविड़ की कोचिंग में ही जीता.

उन्होंने अपने निर्देशन में पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे दर्जनों युवा खिलाड़ी तैयार किए जो भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2021 में भारतीय सीनियर टीम का कोच बनाया गया लेकिन सीनियर टीम के साथ उनका 2 वर्ष से अधिक का कार्यकाल अच्छा नहीं रहा है. बतौर कोच एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022, WTC फाइनल 2023, विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट वे भारत को नहीं जीता सके हैं. आईए देखते हैं कि इतने बड़े क्रिकेटर होने और शुरुआती दौर में बतौर कोच सफलता हासिल करने के बावजूद द्रविड़ सीनियर टीम के कोच के रुप में अबतक असफल क्यों रहे हैं...

टीम बनाने में असफल

Rahul Dravid
Rahul Dravid

एक कोच का सबसे अहम काम होता है फॉर्मेट के मुताबिक टीम तैयार करना. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टेस्ट, वनडे या फिर टी 20 फॉर्मेट में भारत के लिए मजबूत 15 खिलाड़ियों का स्कवॉड बना पाने में असफल रहे हैं. हम मौजूदा समय में देख पा रहे हैं कि हर सीरीज में हर फॉर्मेट में खिलाड़ी बदल जाते हैं. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद खिलाड़ी अगले सीरीज में उसी फॉर्मेट में होंगे ये तय नहीं है. उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का प्रदर्शन अच्छा रहा था.

बिश्नोई इसी सीरीज के दौरान टी 20 में नंबर एक गेंदबाज बने लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगली टी 20 सीरीज से अक्षर जहां ड्रॉप हुए वहीं रवि बिश्नोई को टीम में होने के बावजूद मौका नहीं दिया गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नदारद रहे रवींद्र जडेजा को साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज में टीम का उपकप्तान बना दिया गया और फिर अफगानिस्तान सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम होता है और इससे न टीम बन पाती है और न ही परिणाम अच्छे आ पाते हैं.

खिलाड़ियों की क्षमता का आकलन नहीं कर सके हैं

Rahul Dravid
Rahul Dravid

कोच खिलाड़ियों की क्षमता और योग्यता के मुताबिक उन्हें मौके देता है और ये तय करता है कि वे किस फॉर्मेट के लिए मौजूदा समय में बेहतर हैं. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस कार्य में भी निराश किया है. भारतीय टेस्ट टीम में रजत पाटीदार, देवदत्त पड्डिकल, मुकेश कुमार, आकाश दीप जैसे कम अनुभवी खिलाड़ियों का होना और चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और हनुमा विहारी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का न होना द्रविड़ के बतौर कोच कार्यशैली पर सवाल उठाता है. वनडे और टी 20 फॉर्मेट में भी ऐसे कई उदाहरण हैं.

श्रेयस अय्यर वनडे के बेहतर खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें टी 20 में मौके और सूर्या टी 20 के खिलाड़ी हैं उन्हें वनडे में दिए मौकों ने भारतीय टीम की संरचना और परिणाम दोनों पर असर डाला है और इसमें राहुल की भूमिका नकारी नहीं जा सकती है.

Rahul Dravid का ये फैसले पक्षपाती लगते हैं

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खिलाड़ियों की क्षमता का आकलन नहीं कर पाने के साथ ही कहीं न कहीं पक्षपाती भी रहे हैं. द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में कई खिलाड़ियों को फ्लॉप होने के बावजूद दर्जनों मौके इस आधार पर दिए हैं कि उन्हें उन खिलाड़ियों में प्रतिभा दिखती है. ऐसे खिलाड़ियों में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएस भरत प्रमुख हैं.

वहीं संजू सैमसन, सरफराज खान, ईशान किशन, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से ड्रॉप होना पड़ता है. कुछ खिलाड़ियों को असफलता के बावजूद मौके और कुछ को प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज करना राहुल के पक्षपाती रवैये को दिखाता है. ये तीन ऐसे कारण हैं जिन्होंने पिछले 2 साल में भारतीय टीम को हर फॉर्मेट में कमजोर किया है और इसी वजह से टीम अच्छे खिलाड़ियों के बावजूद कोई भी आईसीसी खिताब जीतने में असफल रही है.

ये भी पढ़ें- देवदत्त पडीक्कल नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे केएल राहुल को रिप्लेस करने के दावेदार, नंबर-2 के फैन हैं खुद विराट

ये भी पढ़ें- मैदान कम और अस्पताल में ज्यादा दिन रहता है ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी रोहित शर्मा चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

Tagged:

team india Rahul Dravid
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.