World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में मौजूद है. इसके बाद टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों में व्यस्त हो जाएगी जिसका आयोजन भारत में ही होना है. भारत के एशिया कप के प्रदर्शन को देखे तो टीम इंडिया के भविष्य को लेकर कुछ शंकाएं उभरती हैं.
हालांकि भारत के पिछले दोनों मैच बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिसके देखने के बाद लगता है कि टीम इंडिया का विश्व कप (World Cup 2023) के बाद नेपाल जैसा हाल न हो जाए.
टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ साथ टीम के भविष्य माने जा रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी फ्लॉप रहे. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली अगर विश्व कप (World Cup 2023) के बाद टीम इंडिया का साथ छोड़ते हैं तो फिर भारत की बल्लेबाजी काफी कमजोर हो जाएगी क्योंकि अभी भी टीम के पास रोहित और विराट का विकल्प नहीं है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज में भी हम विराट और रोहित की कमी को महसूस कर चुके हैं.
कमजोर गेंदबाजी
माना जा रहा था कि भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत है. जो गेंदबाज एशिया कप में शामिल हैं उन्हीं के दम पर हमें विश्व कप (World Cup 2023) भी खेलना है. लेकिन भारतीय टीम की गेंदबाजी कितनी कमजोर है इसका अंदाजा हमें नेपाल के खिलाफ मैच में ही लग गया. जिस नेपाल को पाकिस्तान ने 23.4 ओवर में सिर्फ 104 रन पर समेट दिया उसी नेपाल ने भारत के सामने 230 रन बना दिए. नेपाल का ये प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजी को, एक्सपोज करता है.
संतुलन की कमी
भारतीय टीम में वैसे तो कई बड़े स्टार खिलाड़ी हैं और कई बड़े खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप (World Cup 2023) में जगह नहीं मिली है लेकिन अगर हम टीम इंडिया पर और खिलाड़ियों के विकल्पों पर नजर दौड़ाएं तो फिर हम पाते हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी के विकल्प के रुप में हमारे पास ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो इनके बाद भारतीय टीम का भार अपने कंधो पर मजबूती से उठा सकें.
इस सवाल का जवाब फिलहाल स्पष्ट नहीं है और यही वजह है कि ये असंतुलन विश्व कप के बाद जब सीनियर खिलाड़ी क्रिकेट से दूर होंगे तो भारतीय टीम को कमजोर करेगी और तब भारत की स्थिति नेपाल जैसी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बारिश के कारण धुल गए सुपर-4 के सारे मैच, तो पाकिस्तान के साथ भारत नहीं, बल्कि ये टीम खेलेगी फाइनल