New Update
Gujarat Titans: आईपीएल 2024 (IPL 2024)में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सफर खराब रहा. आईपीएल 2022 में ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली जीटी की टीम इस बार पूरे टूर्नामेंट में अनबैलेंस रही. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इस टीम ने लगातार दो बार फाइनल खेला था. हालांकि इस बार शुभमन की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा खराब रहा. टीम के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी निराश किया. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं गुजारत टाइटंस के खराब प्रदर्शन के वो 3 कारण, जिसने इस टीम का बेड़ा गर्क कर दिया.
अनुभवी कप्तान की कमी
- साल 2022 में जीटी (Gujarat Titans)का गठन हुआ था. पहली बार ये टीम हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भाग ले रही थी. हार्दिक पहले से ही भारत के लिए कप्तानी कर चुके थे.
- इसके अलावा घरेलू टूर्नामेंट में भी वे बड़ौदा की कप्तानी संभाल चुके थे. ऐसे में जीटी की कप्तानी करना उनके लिए कोई नई बात नहीं थी.
- इस बात को उन्होंने आईपीएल 2022 में साबित भी किया और पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही जीटी को चैंपियन भी बना दिया. साल 2023 में भी टीम ने फाइनल खेला था.
- लेकिन इस बार हार्दिक मुंबई में चले गए और टीम की कमान गिल के कंधो पर सौंप दी गई. गिल पहली बार कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में उनके पास कप्तानी का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था.
- कई बार मैदान पर आशीष नेहरा उनका मार्गदर्शन करते हुए दिखे. बावजूद इसके उनकी ओर से अच्छी कप्तानी नहीं देखी गई.
मोहम्मद शमी का न होना
- टीम के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 में जीटी का हिस्सा नहीं थे. उन्हें विश्व कप 2023 के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखा गया है.
- कुछ महीना पहले ही उन्होंने इंग्लैंड में टखने की सर्जरी कराई थी. ऐसे में उनका बाहर होना गुजरात (Gujarat Titans) के लिए एक बड़ा झटका था.
- शमी अपनी गेंदबाज़ी से आईपीएल 2023 में कोहराम मचा चुके हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 में उनकी कमी साफ तौर पर खली है. शमी ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप अपने सिर पर भी सजाई थी.
- शमी ने आईपीएल 2023 में 28 विकेट झटके थे.उनकी गैरमौजूदगी में उमेश यादव को मौका दिया गया लेकिन वे खासा प्रभावित नहीं कर सके.
किस्मत का भी नहीं मिला साथ
- आईपीएल 2024 में गुजरात अब तक 12 मैच में 5 जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद देख रही थी. उसे बचे हुए 2 मुकाबले में बड़े अंतर से जीतना था.
- ऐसे में वे प्ले ऑफ में प्रवेश कर सकती थी. लेकिन 13वें मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 13 मई को बारिश ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होने वाले मुकाबले में दस्तक दी औऱ जीटी का खेल खराब कर दिया.
- मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और केकेआर और जीटी को 1-1 अंक दे दिए गए. ऐसे में बारिश ने भी इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचने के सपने पर पानी फेर दिया.टीम को किस्मत का भी साथ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: चेन्नई में बनने जा रहा है एमएस धोनी का मंदिर, जहां की जाएगी ‘थाला’ की पूजा, CSK के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा