RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को शुरू हुए अब बहुत समय हो चुका है। इस लीग के 45 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। कुछ ही दिनों में इस सीजन का लीग स्टेज भी खत्म हो जाएगा। वहीं आईपीएल के डेब्यू सीजन इए ट्रॉफी जीत चुकी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) का इस सीजन प्रदर्शन काफी शानदार नजर आ रहा है। टीम ने हार से ज्यादा जीत का सामना किया है।
जहां पिछले कुछ सीजन में राजस्थान (RR) का प्रदर्शन देखकर ये लग रहा था कि ये टीम कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकती, वहीं इस सीजन राजस्थान (RR) ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया। दस मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज आरआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में से एक नजर आ रही है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की सफलता का कारण है आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ियों को अपने खेमे में शमिल करना। राजस्थान (RR) के प्रदर्शन को देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) आईपीएल 2022 में 14 साल के इंतजार के बाद फिर से ट्रॉफी उठा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन टन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन कारणों से राजस्थान (RR) आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीत सकती है। यहां तीन कारणों पर एक नजर डालते हैं कि रॉयल्स फाइनल क्यों जीत सकता है, अगर वे इसे वहां बनाते हैं....
इस 3 कारणों से RR जीत सकती है IPL 2022 की ट्रॉफी
टीम के पास है खूंखार सलामी बल्लेबाज
राजस्थान रॉयलस के पास जोस बटलर के रूप में खूंखार सलामी बल्लेबाज मौजूद है, जो कि टीम की जीत का अहम कारण है। जोस बटलर अपने बल्ले से किसी भी पल मैच का पासा पलट सकते हैं। दस मैचों में 588 रन और तीन शतकों के साथ, जोस बटलर इस सीजन में टॉप ऑर्डर पर अजेय रहे हैं।
जोस बटलर आरआर को कई आईपीएल 2022 फिक्स्चर जीतने में मदद कर चुके हैं, अब तक बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की कमर तोड़ दी है। जोस बटलर की बल्लेबाजी से आरआर के प्लेऑफ में जगह बनाने और फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
जोस बटलर को इस सीजन में अब तक गति और स्पिन दोनों के खिलाफ सहजता से देखा है। बटलर अपनी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने के लिए जी-जन लगा देंगे। जोस की बल्लेबाजी और फॉर्म को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि राजस्थान रॉयल्स बटलर की बल्लेबाजी के दम पर प्लेऑफ तक पहुंच जाएगी और आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतती हुई नजर आ सकती है।
बॉलिंग यूनिट भी है मजबूत
मैच ओपनिंग के अलावा राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी ताकत है उसकी बॉलिंग यूनिट। मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी डिपार्टमेंट बहुत ही मइसकी मजबूत नजर आ रहा है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के खेमे में खतरनाक गेंदबाज शामिल हैं। जो अपनी टीम के प्रदर्शन के अहम कारणों में से हैं।
टी20 के बरस्त बॉलर ट्रेंट बोल्ट राजस्थान के पास है,जो पारी की शुरुआत में ही विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं। इनके अलावा आईपीएल 2022 में प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी भी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से कृष्णा बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। प्रसिद्ध-नवदीप के पास डेथ ओवर्स में बहुत ही किफायती गेंदबाजी करवाने का हुनर है।
वहीं अगर राजस्थान के स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो, टीम के पास युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन हैं, जो विरोधों टीम पर कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं। चहल-अश्विन किसी भी पिच पर विकेट झटकने के काबिल हैं। कहते हैं कि बल्लेबाज आपको गेम जीतते हैं लेकिन गेंदबाज आपको चैंपियनशिप जीतते हैं। मैच में इस बॉलिंग अटैक के साथ राजस्थान आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
बेहतरीन कप्तानी
संजू सैमसन का राजस्थान रॉयल्स के साथ एक लंबा जुड़ाव रहा है, जिन्होंने फ्रैंचाइज़ी के लिए 100 से अधिक मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले सीजन में टीम की कप्तान संभाली थी, लेकिन रॉयल्स उस सीजन सिर्फ पाँच ही मुकाबले जीत पाई और प्लेऑफ से बाहर हो गई। संजू सैमसन एक ऐसे कप्तान हैं जो अगर चीजें गलत भी हो रही हो तब सयमं से काम लेते हैं, वो उस समय भी पैनिक नहीं करते।
ये लक्षण आईपीएल की सफल टीमों के कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा में देखे गए हैं। आईपीएल फाइनल एक उच्च-दांव वाला मुकाबला है जहां कप्तान पर दबाव बढ़ता है। टीम के कप्तान का शांत प्रभाव इसे नियंत्रण में रखता है। ऐसे में संजू सैमसन का ये स्वभाव राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की दूसरी ट्रॉफी दिलाने में मदद कर सकता है।