IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बगैर डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स IPL 2023 के शुरुआती चारों मुकाबले हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे है. तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की गाड़ी जीत की पटरी पर नहीं लौट पा रही है. आईए जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स के निराशाजनक प्रदर्शन के तीन कारणों पर गौर करते हैं.
पृथ्वी ने तोड़ी उम्मीदें
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारतीय क्रिकेट में एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज के रुप में देखा गया है. करियर के शुरुआती दिनों में उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से भी हुई लेकिन शॉ का प्रदर्शन मैच दर मैच गिरता जा रहा है. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शॉ के पास सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर वापसी का मौका था लेकिन टीम इंडिया की छोड़िए शॉ ने इस सीजन में अपने निराशाजनक प्रदर्शन से अपनी IPL टीम का बेड़ा गर्क कर दिया है है. शॉ ने 4 पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए हैं. उनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) उठा रही है.
टेस्ट खेल रहे वार्नर
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी कर रहे डेविड वार्नर (David Warner) जैसे बल्लेबाजी ही भूल गए हैं. वॉर्नर ने 4 मैचों में 209 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.84 का रहा है. वार्नर ओपन करते हैं अगर पावर प्ले में ही रन नहीं बनेंगे तो टीम दबाव में आएगी ही और वहीं दिल्ली कैपिटल्स के साथ हो रहा है. कहने को तो वार्नर सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर हैं लेकिन उनके बनाए रन का फायदा दिल्ली कैपिटल्स को नहीं हुआ है और टीम अपने शुरुआत 4 मैच हार चुकी है.
अक्षर पटेल की क्षमता का उपयोग नहीं
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ एक समयस्या ये भी है कि वे खिलाड़ियों की प्रतिभा का पूरी तरह उपयोग नहीं कर पा रही है. अक्षर पटेल (Axar Patel) ऑस्ट्रेलिया सीरीज से गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स उन्हें बल्लेबाजी में नीचे उतार रही है जिस कारण वे बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं. मुंबई के खिलाफ अक्षर को 7 वें नंबर पर भेजा गया था और उन्होंने 25 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली अगर वे पहले आए होते और बड़ी खेलते तो इसका सीधा फायदा दिल्ली को होता. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल की क्षमता का उपयोग नहीं कर पाई है. जो टीम के हार का कारण बन रही है.