LSG को इन 3 कारणों के चलते RCB से मिल सकती है हार, पूरे सीजन की मेहनत पर फिर सकता है पानी

author-image
Mohit Kumar
New Update
2 रन से हारकर KKR हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, तो लखनऊ ने मारी प्लेऑफ में एंट्री

LSG vs RCB: केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) अपने पहले सीजन में ही प्लेऑफ़ में जगह बनाने में कामयाब हुई है। इस नई नवेली टीम ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-4 में जगह बनाई है, 18 अंकों के साथ लखनऊ नंबर-3 की टीम बनी है।

लिहाजा अब LSG को 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में चौथी पोजीशन की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एलिमिनेटर खेलना होगा। इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसका 15वें सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का सपना टूट जाएगा। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम के लिए बैंगलोर को हराने में 3 बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ईडन गार्डेन्स की पिच RCB को कर सकती है मदद

IPL 2022: Eden Gardens Pitch Report, T20 Records: ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्लेऑफ के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रुख किया है। इस बड़े बदलाव के चलते संभव है कि सभी टीमों को अपनी खेल की शैली में बदलाब करना पड़े। लखनऊ सुपर जाइनट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा। अमूमन इस स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है।

जिसके चलते आरसीबी को इसका ज्यादा फायदा मिल सकता है, क्योंकि बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद शानदार फॉर्म में है। वहीं लखनऊ के रवि बिश्नोई और क्रुणाल पाण्ड्या इस साल ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे हैं। ऐसे में अगर कोलकाता को स्पिनरों को मदद मिली तो लखनऊ के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

LSG के फिनिशर फॉर्म में नहीं है

IPL 2022: KL calls Marcus Stoinis player with 'power and destructive batting'

लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) के लिए सबसे बड़ी परेशानी टीम का लोअर मिडल ऑर्डर भी रहा है। अभी तक लखनऊ ने आईपीएल 2022 में ज्यादातर मैच टॉप-3 बल्लेबाजों के दम पर जीते हैं। मिडल ऑर्डर और लोअर मिडल ऑर्डर ने अभी तक कुछ खास कमाल कर  नहीं दिखाया है। इस खास रोल के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा मार्कस स्टॉइनिस को ड्राफ्ट में पिक गया था। लेकिन फिलहाल उनके दर्शन छोटे ही रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में स्टॉइनिस भारतीय युवा अनकैप्ड गेंदबाज कुलदीप सेन के सामने 15 रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। एक इंटरनेशनल अनुभव वाले खिलाड़ी से ऐसा प्रदर्शन निराशाजनक ही है। इसके अलावा शुरुआती कुछ मैचो में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले आयुष बडोनी भी सीजन के अंत तक टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अगर कहीं आरसीबी के सामने लखनऊ का टॉप ऑर्डर फेल हुआ तो केएल राहुल की टीम बड़ी मुसीबत में आ सकती है।

LSG को लीग फेस में RCB से मिली थी करारी हार

IPL 2022, LSG vs RCB Highlights: Bangalore defeat Lucknow by 18 runs | Sports News,The Indian Express

अंत में गौरतलब बात ये भी है कि लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) को आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स के हाथों मुंह की खानी पड़ी थी। इस मैच में बैंगलोर ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना दिए थे। जिसका पीछा करते हुए लखनऊ की पारी बुरी तरह लड़खड़ाई और टीम ताश के पत्तों की बिखरकर सिर्फ 163 रन बनाने में कामयाब हो पाई थी।

अब एलिमिनेटर मुकाबले में कदम रखने से पहले केएल राहुल की टीम को इस बात का इल्म रहेगा कि उनको लीग स्टेज में आरसीबी से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि रॉयल चैलेंजर्स, सुपर जाइनट्स (LSG) पर भारी पड़ती हुई नजर आए। साथ ही लखनऊ का सीजन के अंत में फॉर्म गड़बड़ रहा है, पहली पोजीशन की हकदार ये टीम तीसरी पोजीशन की बन कर रह गई है।

IPL 2022 IPL 2022 Latest LSG vs RCB 2022 LSG vs RCB LSG vs RCB IPL 2022 LSG vs RCB Latest LSG vs RCB Latest News LSG vs RCB IPL 2022 Eliminator