3 ऐसे कारण जिसके वजह से चुनी गयी भारतीय टीम नहीं जीत पायेगी टी20 विश्व कप

Table of Contents
टी20 विश्वकप में जौहर दिखाने के लिए 15 सदस्यीय India टीम का ऐलान किया जा चुका है। सभी खिलाड़ी जीत के लिए लालायित हैं, टीम में चुने भी ऐसे खिलाड़ी गए हैं जो सिर्फ जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरते हैं। सभी खिलाड़ी विश्व विजेता हैं और तो और पहले टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा भी इस टीम के साथ हैं।
जिनको बल्ले से सिर्फ बड़ी पारियां ही खेलने में मजा आता है। वैसे तो सभी के मन में यही है कि वो जीत दर्ज कर लेंगे, लेकिन फिर भी कुछ कमियां हैं जो भारत के टी20 विश्व कप जीतने के अभियान में रोड़ा बन सकती हैं। आज हम इन्हीं के बारे में बात करेंगे।
यह तीन कारण Team India की जीत में बन सकती हैं रोड़ा
1. युजवेंद्र चहल की अनुपस्थिति
Indian Team के साथ टी20 विश्व कप के अभियान में युजवेंद्र चहल का साथ ना होना सबसे ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि एक तो वो बहुत ही बेहतर लेग स्पिनर हैं और दूसरा यह कि वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
चहल अभी तक टीम इंडिया की तरफ से कुल 63 टी20 विकेट ले चुके हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में भी उनका उम्दा प्रदर्शन चलता ही रहता है। हमेशा से टीम को जीत की राह पर ले जाने वाले चहल का टीम के साथ ना होना खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
2. बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी
India ने टी20 विश्वकप के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों को चुन तो लिया, लेकिन फिर भी उन्होंने एक कमी छोड़ दी है। बीसीसीआई ने गिन कर ही बाएं हाथ के बल्लेबाजों को टीम में जगह दी है। जिनमें से कोई एक ही एक समय में प्लेइंग इलेवन में खेल सकेगा।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ईशान किशन दोनों ही स्पेशलिस्ट बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इन दोनों के अलावा रविन्द्र जडेजा भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन फिर भी उनको ज्यादा बल्लेबाजी के ज्यादा मौके मिले या नहीं यह अभी पता नहीं।
3. हार्दिक पांड्या का विकल्प नहीं
Indian Team में स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी टीम में चुना गया है। जिन्होंने अभी तक टीम के लिए 49 मैचों में 42 विकेट लेने के साथ ही 484 रन भी बना चुके हैं। लेकिन, टीम के लिए एक नुकसान यह है कि वो अभी अपनी फॉर्म में नहीं हैं।
यहां तक कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच में वो गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं। बावजूद इसके टीम प्रबंधन ने उनके बैकअप के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा। टीम में अगर किसी कारणवश हार्दिक को चोट लग जाती है या फिर वो प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो फिर टीम के पास उनका कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है।