विराट कोहली की जगह लेने आए RCB के ये 3 बल्लेबाज, एक तो है टीम इंडिया का कप्तान बनने का हकदार

Published - 10 May 2025, 11:34 AM | Updated - 10 May 2025, 11:35 AM

Virat Kohli 50

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की भी संन्यास की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचित कर दिया है।

लेकिन बीसीसीआई उन्हें एक बार फिर इस पर विचार करने के लिए कहा है। इस बीच फैंस के दिलों में सवाल उठ रहा है कि टेस्ट टीम में विराट कोहली (VIrat Kohli) की जगह कौन ले सकता है? तो आइए जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो किंग कोहली का रिप्लेसमेंट बनने के दावेदार हैं…

Virat Kohli की रिप्लेस कर सकते हैं RCB के ये 3 खिलाड़ी

Virat Kohli Test Match

रजत पाटीदार

31 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार को टेस्ट टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) के बेस्ट रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुआई करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया है।

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, इसके बाद उन्हें भारत के लिए महज तीन टेस्ट मैच ही खेलने का मौका मिला। इस दौरान उनके बल्ले से 63 रन निकले। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि किंग कोहली के संन्यास के बाद रजत पाटीदार को टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।

देवदत्त पाडिक्कल

इस सूची का दूसरा नाम 24 वर्षीय खिलाड़ी देवदत्त पाडिक्कल का है। युवा बल्लेबाज ने पिछले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी मौका दिया गया, जिसमें वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। दो मैच की तीन पारियों में वह 30 की औसत से 90 रन ही बना पाए।

हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट से रिटायर हो जाने के बाद भारतीय चयनकर्ता देवदत्त पाडिक्कल को एक बार फिर आजमा सकती है। अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो उन्होंने 43 मैच में छह शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 2815 रन जड़े हैं।

मयंक अग्रवाल

भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। प्रदर्शन में गिरावट के चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें दरकिनार कर दिया था। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट से संन्यास लेते हैं तो उन्हें टीम में दोबारा शामिल किया जा सकता है।

असीमित ओवर के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन प्रभावित रहा है। 21 मैच की 36 पारियों में वह 1488 रन बनाने में कामयाब रहे। मालूम हो कि इंजरी की वजह से देवदत्त पाडिक्कल के आईपीएल 2025 से बाहर हो जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मयंक अग्रवाल को साइन किया है।

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच इस खिलाड़ी को कोर्ट ने दी कड़ी सजा, अब कभी नहीं खेल पाएगा क्रिकेट!

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही इस दिग्गज की हुई टीम में एंट्री, सौंपी गई तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी

Tagged:

Virat Kohli Mayank Agrawal Rajat Patidar devdutt padikkal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.