रणजी में रनों का अंबार लगाने वाले इन 3 खिलाड़ियों के साथ BCCI ने की नाइंसाफी, एक ने तो 9 मैच में जड़े 3 शतक और 6 अर्धशतक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
3 ranji star who deserve chance in west indies test series but ignored by BCCI

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है. दौरे की शुरुआत 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी. टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा 23 जून को की. टीम की घोषणा के बाद से ही बीसीसीआई को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह है चेतेश्वर पुजारा को टीम से ड्रॉप करना साथ ही उन खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं देना जिन्होंने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में खूब रन बनाए थे. आईए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनके बल्ले से 2022-2023 रणजी सीजन में रन तो खूब निकले लेकिन बीसीसीआई ने टेस्ट में उन्हें मौका नहीं दिया.

मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal

भारतीय टीम के लिए खेल चुके मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पिछले 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था उसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने 2022-2023 रणजी सीजन में रनों का अंबार लगा दिया और 9 मैचों में 82.50 की औसत से 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़ते हुए 249 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 990 रन बना डाले.

इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद बीसीसआई ने उन्हें मौका न देकर रणजी में औसत प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट में मौका दिया है. ये मयंक अग्रवाल के साथ नाइंसाफी है. बता दें कि मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया के 21 टेस्ट की 36 पारियों में 4 शतक जिसमें दो दोहरे शतक हैं कि मदद से 1488 रन बनाए हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन

Abhimanyu Easwaran

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्हें टेस्ट टीम में मौका न देकर बीसीसीआई ने उनके साथ ज्यादती की है. वर्षों से लगातार रन बना रहे बंगाल के इस 27 साल के बल्लेबाज ने 2022-2023 रणजी सीजन में 8 मैचों की 14 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़ते हुए 66.50 की औसत से 798 रन बनाए. लेकिन उनकी ये असाधारण बल्लेबाजी भी शायद बीसीसीआई का ध्यान नहीं खींच सकी और उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया.

ध्रुव शोरे

Dhruv Shorey

दिल्ली के 31 साल के बल्लेबाज ध्रुव शोरे (Dhruv Shorey) भी लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनके नाम पर वेस्टइंडीज दौरे के लिए चर्चा तक नहीं की गई. 2022-2023 रणजी सीजन में ध्रुव शोरे ओवर ऑल चौथे स्थान पर रहे. इस बल्लेबाज ने 7 मैचों की 12 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 95.44 की औसत से 859 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 252 रन रहा. इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद IPL में जायसवाल और गायकवाड़ का प्रदर्शन उनपर भारी पड़ा और वे टीम में शामिल नहीं हो पाए.

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनाद्कट, नवदीप सैनी

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं? इंग्लैंड या वेस्टइंडीज नहीं, बल्कि इस देश के खिलाड़ी ने जड़ा था क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला छक्का

bcci team india indian cricket team MAYANK AGARWAL Abhimanyu Easwaran Ranji Trophy 2022-23 Dhruv Shorey