ओवल में आखिरी बार टेस्ट जर्सी पहने दिखाई देंगे ये 3 खिलाड़ी, इसके बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका
Published - 11 Jul 2025, 06:02 PM | Updated - 11 Jul 2025, 06:04 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जहां पर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर जारी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया था। लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपनी परफॉर्मेंस से काफी निराश किया है।
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर 31 जुलाई से खेला जाना है। ऐसे में अगर ओवल के मैच में इन तीनों खिलाड़ियों ने परफॉर्म नहीं किया, तो इन्हें दोबारा टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी मिलना मुश्किल मालूम दे रहा है। कौन हैं ये तीनों खिलाड़ी? जानिए...
शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को साल 2023 में आखिरी बार टेस्ट में मौका मिला था। इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें वापसी का मौका मिला है। जहां पर पहले ही मैच में लीड्स के मैदान पर शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका मिला था।
जहां पर वो सिर्फ दो विकेट लेने में सफल हुए थे। जिसके बाद एजबेस्टन के मैदान पर उन्हें टीम से बाहर किया गया था। अब अगर सीरीज के आखिरी मैच में ओवल के मैदान पर उन्हें मौका नहीं मिलता है, तो टेस्ट ने 33 साल के खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है। शार्दुल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 12 टेस्ट मैचों में 336 रन बनाए हैं और 33 विकेट हासिल किए हैं।
करुण नायर
भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच में सीरीज करुण नायर को 8 साल के बाद वापसी का मौका मिला है। साथ ही कोच गौतम गंभीर ने उन्हें अब तक टीमों टेस्ट में खेलने का मौका दिया है। लेकिन लीड्स और एजबेस्टन दोनों ही टेस्ट में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। लीड्स के मैदान पर पहली पारी में वो 0 पर आउट हो गए थे, तो एजबेस्टन के मैदान पर भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। अब लॉर्ड्स की पिच पर वो कैसा परफॉर्म करते हैं, ये देखने वाली बात होगी। करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट में 451 रन बनाए हैं।
रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। जडेजा ने लीड्स और एजबेस्टन दोनों में ही एक-एक विकेट हासिल लिया है। लीड्स के मैदान पर वो बल्ले से परफॉर्म नहीं कर सके।
हालांकि, एजबेस्टन के मैदान पर उन्होंने दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी लगाई है। लेकिन अगर ओवल के मैदान पर वो खास परफॉर्म नहीं कर सके, तो खिलाड़ी को दोबारा टीम में मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है। वो टीम इंडिया (Team India) के लिए 82 मैच में 325 विकेट ले चुके हैं और 3564 रन बनाए हैं। खिलाड़ी ने इस दौरान 4 सेंचुरी और 24 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर