3 खिलाड़ी जो भारत को जिता देते WTC फ़ाइनल का ख़िताब, लेकिन BCCI में व्याप्त राजनीति के चलते टीम में नहीं मिला मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
3 खिलाड़ी जो भारत को जिता देते WTC फ़ाइनल का ख़िताब, लेकिन BCCI में व्याप्त राजनीति के चलते टीम में नहीं मिला मौका

बीसीसीआई ने WTC फाइनल क लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. फैंस कहीं न कहीं टीम इंडिया के स्क्वाड से दुखी नज़र आ रहे हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया 7 से 11 जून तक फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. आज के लेख में हम आपको बताएंगे की वह तीन खिलाड़ी जो भरतीय टीम को WTC फाइनल जीता सकते थे लेकिन वह व्याप्त राजनीति के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. ये खिलाड़ी के पास अनुभव की कोई कमीं नहीं है.

इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

publive-image

टीम इंडिया के तेज़ गेदबाज़ इशांत शर्मा का नाम सबसे पहले आता है. इशांत ने भारत के लिए टेस्ट में कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें WTC फाइनल स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया. इशांत ने इंग्लैंड की सरज़मी शानदार प्रर्दशन भी किया है और उन्हें WTC के लिए टीम में शामिल किया जा सकता था. भारत के लिए 95 टेस्ट मैच खेल चुके इंशात ने 311 विकेट को अपने नाम किया है. उन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट को भी अपने नाम किया है.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स के फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. कुलदीप को भी WTC फाइनल स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है लेकिन कुलदीप अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से कंगारूओं को पानी पिला सकते थे. उन्हें भी मौका नहीं दिया गया है. कुलदीप ने अपने करियर में कुल 8 मैच में अपना पर्दापण किया है. जिसमें उन्होंने 34 विकेट को अपने नाम किया है. उनका इकॉनमी 3.44 का रहा जबकि औसत 2.51 का है.

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

publive-image

भारत के लिए कई टेस्ट मैच में अपनी अहम भूमिका निभा चुके 38 साल के हुनहार विकेटकीपर बल्लेबाज़ी ऋद्धिमान साहा को टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए था. साहा आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए शानदार खेल दिखा रहे हैं. ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्च मैच में अपना योगदान दिया है उन्होंने लगभग 29 की औसत के साथ 1353 रन बनाए हैं. साहा ने टेस्ट में 6 अर्धशतक जबकि 3 शतक भी जड़ चुके हैं. उनका अुनभव इंग्लैंड में काम आ सकता था.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: WTC फ़ाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह-श्रेयस बाहर, तो 15 महीने बाद रहाणे की हुई वापसी

kuldeep yadav ishant sharma Wriddhiman Saha ICC WTC Final 2023