टी-20 विश्व कप के लिए शायद ही इन 3 खिलाड़ियों को मिले टीम में मौका

Published - 29 Apr 2020, 09:32 AM

खिलाड़ी

मौजूदा समय में पूरा विश्व कोरोना वायरस की जानलेवा महामारी से जूझ रहा है. भारत से लेकर अमेरिका तक और इटली से लेकर जापान तक सभी ताकतवर देश कोरोना वायरस के प्रकोप की मार झेल रहे है. कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में कोई भी खेल इवेंट देखने को नहीं मिल रहा है.

हर एक स्पोर्ट्स इवेंट को या तो रद्द कर दिया गया या कुछ समय के निलंबित कर दिया गया है. कोरोना वायरस की मार आईपीएल पर देखने को मिली. भले ही इंडियन प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट सस्पेंड हो गया हो, लेकिन अभी भी फैंस को उम्मीद है कि वर्ष के अंत में सभी को टी20 विश्व कप जरुर देखने को मिलेगा.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अक्टूबर और नवंबर के महीने में किया जाएगा. आज इस लेख के जरिये हम आपको उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो शायद ही इस विश्व कप में खेलते नज़र आये या शायद ही इन तीन खिलाड़ियों को चयनकर्ता टीम में मौका दे.

~ दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक

Image credit : cricket world cup

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम इस सूची में सबसे पहले स्थान पर आता है. साल 2004 में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दिनेश को बीते वर्ष खेले गये वनडे विश्व कप के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

दिनेश कार्तिक के विश्व कप की टीम में चयन के आसार अब बहुत ही कम नज़र आते हैं. पिछले दो से तीन सालों में वह भले ही टीम से लगातार अन्दर बाहर होते रहे हो, लेकिन अब उनके वापसी के अवसर शून्य ही दिखाई पड़ते है. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम में विकेटकीपर के मौजूदा विकल्प है.

टीम में एक विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पन्त बने हुए है, जबकि संजू सैमसन को भी रेस से बाहर नहीं किया जा सकता. ऐसे में कार्तिक का टीम में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल नज़र आ रहा हैं. 34 साल के दिनेश कार्तिक के टीम इंडिया के लिए अभी तक 32 टी20 मैच खेले है और 143.53 स्ट्राइक रेट के साथ 399 रन बनाये है.

~ शिवम दुबे

शिवम दुबे

Image credit: bcci

इस सूची में सबसे अगला नाम युवा ऑल राउंडर शिवम दुबे का आता है. हाल फ़िलहाल में 13 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके शिवम दुबे को भी शायद ही टी20 विश्व कप की टीम में जगह मिले. इसकी सबसे बड़ी वजह हार्दिक पंड्या का फिट हो जाना हैं.

हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद चयनकर्ताओं ने मुंबई के शिवम दुबे को टीम इंडिया में जगह दी थी. मगर इस मिले मौके को वह सही तरह से भुना नहीं पाए. शिवम ने टीम इंडिया के लिए एक एकदिवसीय और 12 टी20 मैच खेले है. वनडे में उनके बल्ले से सिर्फ 9 आये और वह एक भी विकेट नहीं ले सके. वही टी20 प्रारूप में वह 136.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 105 रन बनाने में सफल हुए और पांच विकेट उनके खाते में आई.

हार्दिक के फिट हो जाने के बाद शिवम दुबे की वैसे भी टीम में जगह नहीं बन पाती है क्योंकि हार्दिक मौजूदा समय में टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. इसी कारण यह कहा जा सकता है, कि शायद ही चयनकर्ता शिवम दुबे को टीम में स्थान दे.

~ दीपक चाहर

दीपक चाहर

Image credit: bcci

इस सूची में सबसे अगला नाम टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर का आता है. 27 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी शायद ही आगामी टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ता टीम में स्थान दे.

दीपक चाहर को जगह ना मिलने के पीछे दो बड़े कारण कहे जा सकते है... एक तो उनका चोटिल होना और दूसरा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का फिट हो जाना. खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार की वापसी दीपक के चयन की राह में एक बड़ा रोड़ा बन सकती है.