टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज का दोरा करना है. जहां भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे, और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को नजरअंदाज करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
जबकि कुछ नए चेहरे को को इस टेस्ट सीरीज (Team India) में एंट्री मिली है. हम आपको इस लेख के जरिए 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया है तो आइये जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारें में...
1. ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के लिए16वां सीजन शानदार रहा. उन्होंने सीएसके को 5वीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल के 16वें सीजन में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 42.14 के औसत और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े थे.
जिसके ईनाम के रूप में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है. गायकवाड़ 12 जुलाई को टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो गायकवाड़ के ने 71 पारियों में 61.12 के औसत से 4034 रन बनाए हैं.
2.यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने इस साल अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरूआत करने आए जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में खेलते हुए 48.08 के औसत से कुल 625 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा था. उनका स्ट्राइक रेट 163.61 का रहा. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जायसवाल ने 26 पारियों में 80.21 से कुल 1845 रन बनाए हैं. इसीलिए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) शामिल किया गया.
3. मुकेश कुमार
Mukesh Kumar
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में IPL के जिन चेहरे को जगह मिली है. उसमें से एक नाम मुकेश कुमार का भी है. बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में डेली कैपिटल्स से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस साल मुकेश ने डीसी के लिए 10 मैच खेले जिसमें 7 विकेट अपने नाम किए.
मुकेश कुमार को 12 जुलाई को टीम इंडिया (Team India) के लिए पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि उनके स्क्वाड में चुने जाने के बाद फैंस बीसीसीआई सवाल खड़े कर रहे हैं. उनकी जगह उमेश यादव को मौका दिया जा सकता था.