Ishan Kishan: आईपीएल 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी WTC Final के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच 7 जून से 11 जून को इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने फाइनल के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) के दौरान इंजर्ड होने के बाद डब्लूटीसी से बाहर हो गए. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बीसीसीआईने ईशान किशन (Ishan Kishan) को चुन लिया है. जो केएल राहुल की जगह WTC Final में खेलते हुए नजर आएगा. लेकिन ईशान किशन (Ishan kishan) से बेहतर ये 3 खिलाड़ी अच्छा विकल्प साबित हो सकते थे चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में...
1. ऋद्धिमान साहा
टीम इंडिया से लंबे से समय से बाहर चल रहे रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनका बल्ला आईपीएल में कहर बरपा रहा है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जिसके बाद से उन्हें इंग्लैंड में खेले जाने वाले WTC Final के लिए टीम में चुने जाने की मांग की जा रही है. जो विकेटकीपर बल्लेबाद केएल राहुल की जगह टीम में फिट हो सकते थे.
लेकिन उन्हें बीसीसीआई से सोमवार बड़ा झटका लगा है. चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी नजर अंदाज करते हुए ईशान किशन को स्क्वाड में शामिल कर लिया है. लेकिन फैंस ईशान के चुन जाने से खुश नहीं है. उनरा प्रदर्शन रेड बॉल के साथ घरेलू क्रिकेट में अच्छा नहीं है. ऐसे में साहा उनसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे. साहा ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट मैच खेले है. जबकि ईशान को अभी अपने डेब्यू का इंतजार है.
2. यशस्वी जायसवाल
बांए हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है. जायसवाल अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं. चाहें वो घरेलू क्रिकेट की बात या फिर आईपीएल की. वह हर फॉर्मेट में जमकर रह बना रहे हैं. यह खिलाड़ी हाल अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म से गुजर रहा है राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंद में 124 रन की पारी खेली.
उन्होंने 200 के स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 चौके और 8 छक्के अपने पारी में जड़े, वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है. जायसवाल ने अब आईपीएल में 11 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने लगभग 44 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 477 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकऔर तीन अर्धशतक देखने को मिले.
3. अभिमन्यु ईश्वरन
ईशान किशन के विकल्प में तीसरे खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन हो सकते थे. जो रेड बॉल क्रिकेट में मास्टर माने जाते हैं. बांग्लादेश ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के दौरान भारत ए का नेतृत्व किया। उन्होंने अपनी दो पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके थे. उनका घरेलू क्रिकेट मे दबदबा देखने को मिलता है.
अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 77 मैचों में 44.41 की औसत से 5419 रन बना चुके हैं. जबकि लिस्ट-ए में उन्होंने 78 मुकाबलों में 46.24 की औसत से 3376 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने 27 मैचों में 728 रन बनाए.